मेरी बीवी अब तेरी हुई... जबरदस्ती अपनी पत्नी को भेजा दोस्त के घर, फिर उसी की बीवी से कर ली कोर्ट मैरिज
यूपी के बाराबंकी में वाइफ स्वैपिंग का मामला सामने आया है, जहां एक शख्स अपने दोस्त की पत्नी के साथ रह रहा है और अपनी पत्नी पर उसके साथ रहने का दबाव डाल रहा है. हैरानी की बात यह है कि उसने दोस्त की पत्नी से कोर्ट मैरिज भी कर ली है.;
गलती से दुल्हनों की अदला-बदली के किस्से तो आपने जरूर सुने होंगे? लेकिन उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से जो मामला सामने आया, वह किसी फिल्मी भूल-चूक का नतीजा नहीं, बल्कि जबरदस्ती से की गई पत्नियों की अदला-बदली की हकीकत है. दरअसल एक दोस्त अपनी ही पत्नी को अपने दूसरे दोस्त के साथ रहने के लिए मजबूर कर रहा है.
अनूप और पप्पू दोनों दोस्त हैं और सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों अहमदाबाद में नौकरी करते हैं और एक-दूसरे के घर आना-जाना आम बात थी, लेकिन यही मेलजोल कब रिश्तों की सीमा लांघ गया, किसी को पता ही नहीं चला. कहानी की शुरुआत होती है तब, जब अनूप अपनी पत्नी को जबरन पप्पू के साथ रखने का दबाव डालता है, और खुद पप्पू की पत्नी सविता के साथ रहने लगता है.
पत्नी को दोस्त के साथ रहने का डाला दबाव
अनूप की शादी दो साल पहले हुई है. उसकी पत्नी का कहना है कि शादी के बाद से ही अनूप उसके साथ मारपीट करने लगा. वह उसे उसके मायके छोड़ गया और करीब डेढ़ साल तक वह वहीं रही. लेकिन मायके वालों के समझाने पर वह वापस आई और तभी शुरू हुआ असली खेल. अनूप ने अपनी पत्नी से कहा कि मेरे घर में तुम्हारे लिए जगह नहीं है और वह पत्नी पर पप्पू के साथ रहना का दवाब डालने लगा.
अनूप ने पप्पू की पत्नी से की कोर्ट मैरिज
दूसरी तरफ, पप्पू खुद को फंसा हुआ महसूस करता है. उसने बताया कि जब वह काम पर होता था, तब अनूप उसकी पत्नी सविता से मिलने आता था. धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और अब दोनों एक-दूसरे के साथ रह रहे हैं, कोर्ट मैरिज भी कर ली है. अब सविता अपने पति पप्पू पर भी दबाव बना रही है कि वह अनूप की पत्नी से शादी कर ले, ताकि ये "स्वैप" कानूनी रूप से भी मान्य हो जाए.
पुलिस की कोशिशें नाकाम
जब मामला बढ़ा तो पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. अनूप, पप्पू और उनकी पत्नियों के बीच कई बार समझौते की कोशिश हुई, लेकिन सब असफल रही. आज हाल यह है कि अनूप अपनी पत्नी को छोड़ना चाहता है और उसे पप्पू के साथ रहने पर मजबूर कर रहा है.