आज़मगढ़ से वायरल वीडियो ने खोली यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल! जमीन पर तड़पता TB मरीज खुद ऑक्सीजन लेने को मजबूर
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ ज़िले से एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. वायरल हो रहे इस क्लिप में देखा जा सकता है कि एक TB का मरीज़, राजू यादव, ज़मीन पर बैठा है और वेंटिलेटर मशीन से खुद ही ऑक्सीजन ले रहा है. ना कोई डॉक्टर, ना कोई नर्स- सिर्फ़ एक लाचार मरीज़, कांपते हुए साँस लेने की कोशिश कर रहा है.;
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ ज़िले से एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. वायरल हो रहे इस क्लिप में देखा जा सकता है कि एक TB का मरीज़, राजू यादव, ज़मीन पर बैठा है और वेंटिलेटर मशीन से खुद ही ऑक्सीजन ले रहा है. ना कोई डॉक्टर, ना कोई नर्स- सिर्फ़ एक लाचार मरीज़, कांपते हुए साँस लेने की कोशिश कर रहा है.
वीडियो में मरीज़ के कांपते हाथ, हिलता हुआ शरीर और बदहवासी साफ नज़र आती है. इंसान नहीं, जैसे सिस्टम ही वेंटिलेटर पर है. वीडियो में अस्पताल का वार्ड भी टूटा-फूटा और बदहाल दिख रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर गुस्सा फूट पड़ा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल रे वीडियो के आधार पर है.
'बेड पर कर दिया था टॉयलेट, चादर बदल रहे थे'
जब मामला वायरल हुआ, तो आज़मगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने बयान जारी कर कहा कि मरीज़ ने अपने बेड पर पेशाब कर दिया था, इसलिए उसकी चादर बदली जा रही थी. उसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया. CMO की इस सफाई ने आग में घी का काम किया. लोग पूछ रहे हैं कि क्या मरीज़ को चादर बदलने तक ज़मीन पर पटक देना ही इलाज का हिस्सा है?
सोशल मीडिया पर बवाल
वीडियो ट्विटर, फेसबुक, और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर रहा है. लोग सवाल कर रहे हैं – 'क्या यही है उत्तर प्रदेश का हेल्थ मॉडल?", "TB जैसे संक्रामक रोग का मरीज़ ज़मीन पर है, और प्रशासन सफाई दे रहा है! कुछ यूज़र्स ने लिखा- 'ये TB का इलाज है या सज़ा?
कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, यूपी का वीडियो देखिए , एक मरीज जमीन पर बैठकर कांपते हाथों से ऑक्सीजन ले रहा है. ख़बरों के मुताबिक- ये आजमगढ़ का सरकारी अस्पताल है. मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, कई बार ऑक्सीजन की मांग की, लेकिन ऑक्सीजन नहीं लगाया गया. मजबूरन मरीज को ये कदम उठाना पड़ा. साफ है- यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर पड़ी हुई है और BJP सरकार लूट-खसोट में लगी हुई है.