भिखारी के हाथों में iPhone 16 pro max देखकर लोग हैरान, बोले- अजमेर के भिखारी सबसे अमीर
राजस्थान अजमेर शरीफ के पास एक बाजार की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रही इस वीडियो में एक भिखारी आईफोन 16 प्रो मैक्स हाथ में लिए भीख मांगते हुए दिखाई दिया. किसी ने उससे सवाल पूछते हुए इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो इस समय तेजी से वायरल भी हो रहा है.;
हर कोई आईफोन उसे खरीदकर चलाना चाहता है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जहां राजस्थान से एक भिखारी के हाथों में आईफोन नजर आया. वीडियो में बाजार में एक भिखारी आईफोन 16 PRO MAX लेकर भीख मांगता दिखा. लोगों को ये देखकर हैरानी हुई. ऐसा इसलिए क्योंकी इसकी कीमत बाजार में कीमत करीब 1.44 लाख रुपये है.
इस बढ़ी हुई कीमत के कारण लोगों का अभी भी सपना है इसे खरीदने का इस कारण कई बार सोचने की भी जरूरत पड़ जाती है. लेकिन राजस्थान में इस भिखारी के पास अचानक ये फोन दिखाई देने पर हर कोई हैरान हो गया.
बिना ईएमआई और फुल कैश खरीदा फोन
कई लोग अपने आईफोन खरीदने के सपने को पूरा करने के लिए EMI पर भी फोन की खरीदी करते हैं. लेकिन जब एक इंफ्लूएंसर ने भिखारी के पास जाकर पूछा तो उसने बताया कि भीख मांगकर उसने पैसे इकट्ठे किए और उन पैसों से नकदी आईफोन खरीद डाला. अब ये जानकर हर कोई हैरान है कि बिना किसी EMI के उसने ये फोन खरीद लिया कई लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं.
अजमेर के भिखारी सबसे अमीर
अब तक इस वीडियो को मिलियन में लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं. रिएक्शन के लिए कई लोग कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि ख्वाजा साहब सभी को नवाज रहे हैं. हालांकि इस दौरान कई यूजर्स का मजाकिया अंदाज भी दिखाई दिया. एक यूजर ने कहा कि लगता है मुझसे ज्यादा अमीर तो अजमेर के भिखारी हैं. वहीं इस दौरान कई लोगों ने वीडियो पर सवाल भी खड़े किए हैं. किसी ने इसे स्क्रिप्टेड बताया तो कुछ ने इसे प्लान योजना बताई.
पहली बार इसे यहां देखा
इस दौरान कई लोग ऐसे थे जिन्होंने कहा कि इस भिखारी को उन्होंने यहां पहली बार देखा है. इससे पहले उसे कभी यहां नहीं देखा गया है. हालांकि इसपर रोक लगाने के लिए सरकार ने एक NGO को काम सौंपा है, जो जयपुर को भिखारी मुक्त बनाने में सरकार की मदद करने वाली है. राज्य सरकार राइजिंग राजस्थान समिट से पहले जयपुर को ‘भिखारी मुक्त’ बनाना चाहती है.