गहलोत मेरे 'मित्र', लेकिन अब कभी नहीं पाएंगे सीएम... मदन राठौड़ का बड़ा बयान; पायलट पर भी कसा तंज
राजस्थान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अशोक गहलोत को 'मित्र' बताते हुए कहा कि वह दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, क्योंकि उन्होंने अपनी ही पार्टी में ज़हर घोला है. सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए राठौड़ ने ‘निकम्मा’ कहे जाने की पुरानी बात याद दिलाई. उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ और ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ जैसे अभियानों की जानकारी दी. साथ ही कांग्रेस पर वोटर लिस्ट और भगवा आतंकवाद को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया.;
Madan Rathore on Ashok Gehlot Sachin Pilot : राजस्थान की सियासत में शनिवार को एक बड़ा बयान सामने आया, जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब वह कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. जयपुर में मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने कहा, "गहलोत मेरे मित्र हैं, लेकिन उन्होंने अपनी ही पार्टी में जहर घोलने का काम किया है. इसी वजह से उनका राजनीतिक भविष्य अब खत्म हो चुका है."
सचिन पायलट को लेकर भी उठाए सवाल
मदन राठौड़ ने मानेसर प्रकरण की ओर इशारा करते हुए कहा कि गहलोत भले ही उस घटनाक्रम को भूलने की बात करें, लेकिन हर बार उनके बयान यही दर्शाते हैं कि उन्हें सब याद है. उन्होंने कहा, "मैं सचिन पायलट से पूछता हूं कि जब उन्हें 'निकम्मा और नकारा' कहा गया तो क्या वह इसे भूल पाएंगे? अगर पायलट वाकई भूल गए होते तो इस पर चर्चा नहीं होती. दर्द तो अब भी कायम है."
'हर घर तिरंगा' अभियान में राजनीति नहीं होनी चाहिए: राठौड़
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र राठौड़ ने कहा कि 15 अगस्त को 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जाएगा और इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सभी दलों से अपील की कि वे तिरंगा अभियान का समर्थन करें. इसके साथ ही बीजेपी 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाएगी.
वायरल वीडियो पर दी सफाई
जयपुर जिला बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक में अनुशासनहीनता को लेकर वायरल वीडियो पर राठौड़ ने कहा, "मैंने वीडियो देखा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है और पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. जयपुर जिला अध्यक्ष से बात कर मामले की जांच करूंगा."
कांग्रेस पर मतदाता सूची को लेकर हमला
राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विदेशी नागरिकों को वोटिंग अधिकार देने का प्रयास कर रही है, जो लोकतंत्र के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि हर साल मतदाता सूची की समीक्षा होती है, लेकिन गैर-नागरिकों को इसमें शामिल करना कानून के खिलाफ है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद का झूठ फैलाया और निर्दोषों को जेल में डाला.