प्यार में पड़ा पर पैसे नहीं, आशिक ने सड़कों पर लगाया QR कोड, गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए इकट्ठा कर रहा चंदा

प्यार में खर्चे उठाने पड़ते हैं, लेकिन क्या हो जब जेब खाली हो? आजकल के मॉर्डन जमाने में सब कुछ मुमकिन है. जहां लोग बीमारी और पढ़ाई जैसे कामों के लिए फंड मांगते हैं. अब आशिकों ने अपनी महबूबा का खर्चा उठाने के लिए भी यह तरीका अपना लिया है. जयपुर की सड़कों पर गर्लफ्रेंड को घुमाने के एक प्रेमी ने QR कोड का पोस्टर लगाया है.;

( Image Source:  Instagram- @statemirrornews )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Aug 2025 6:45 PM IST

पहले तो जब प्यार में पड़ा कोई आशिक अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने-फिराने ले जाने के लिए पैसे जुटाता था, तो वह सीधे दोस्तों या परिवार से हाथ फैलाकर मदद मांगता था. लेकिन अब जमाना बदल गया है! आज के डिजिटल दौर में प्यार के लिए फंड जुटाने का तरीका नया और मजेदार हो गया है.

जयपुर के एक युवक ने तो गर्लफ्रेंड के लिए घूमने-फिरने का खर्चा निकालने के लिए सड़क पर ‘Help Me’ का पोस्टर और QR कोड लगाकर एकदम नया कैम्पेन ही शुरू कर दिया. यानी अब मोहब्बत में भी टेक्नोलॉजी का तड़का.

जयपुर की दीवारों पर छाए पोस्टर

जयपुर के जाने-माने हॉटस्पॉट्स जैसे पत्रिका गेट, वर्ल्ड ट्रेड पार्क और गौरव टावर की दीवारों पर राहुल के बड़े-बड़े पोस्टर नजर आ रहे हैं, जिन पर लिखा है 'HELP ME, गर्लफ्रेंड के साथ बाहर घूमने जाना है, डोनेशन करें!' और मज़ेदार बात ये है कि इन पोस्टर्स के नीचे असली QR कोड भी लगा है, जिसे स्कैन करते ही कोई भी आसानी से UPI के जरिए राहुल को पैसे भेज सकता है. जैसे कोई सोशल फंडरेजिंग कैंपेन हो, पर ये तो प्‍यार का नया फ़ंडिंग तरीका लग रहा है.

मोहब्बत का नया QR इकोनॉमी मॉडल

सोशल मीडिया पर ये अनोखा और मज़ेदार कैंपेन छा चुका है. हर कोई अपनी अपनी स्टाइल में इस प्यार भरे ‘फंडरेजिंग’ स्टंट पर कमेंट्स कर रहा है. कोई कह रहा है 'भाई को नोबेल अवॉर्ड मिलना चाहिए, यार! प्यार के लिए तो पूरी मेहनत कर रहा है.' वहीं,  कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा 'प्यार में पड़ा है, खर्चे से घबराया है, अब भीख मांग के ही सॉल्यूशन ढूंढ लिया.' और तो और, एक यूजर ने तो मज़ाक में लिख दिया 'भाई ने तो मोहब्बत में स्टार्टअप ही खोल लिया, शार्क टैंक वाले इसे बुलाओ जल्दी.'

राहुल प्रजापत का अनोखा प्यार

राहुल प्रजापत, जो जयपुर के रहने वाले हैं, ने अपने प्यार की खातिर शहर की दीवारों को अपना मोहब्बती पेटीएम बना दिया। और मज़ेदार बात ये है कि कुछ लोग सच में इस प्रेमी की अपील पर यकीन करके क्यूआर कोड स्कैन कर पैसा भी भेज रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग इस पूरे मसले को फेम पाने की चाल भी मान रहे हैं. 

Similar News