जयपुर के साढ़े चार सितारा होटल में धाकड़ पार्ट 2, Social Media में उड़ा गर्दा- देखें Video
जयपुर के हॉलिडे इन होटल से एक कपल का निजी वीडियो वायरल होने के बाद प्राइवेसी को लेकर बहस छिड़ गई है. वीडियो होटल के बाहर सड़क से रिकॉर्ड किया गया, जहां बिना पर्दे की खिड़की से रूम की गतिविधियां दिखीं. भीड़ इकट्ठी हुई, ट्रैफिक जाम लगा और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. होटल प्रबंधन ने टिप्पणी से इनकार किया है.;
जयपुर के एक साढ़े चार स्टार होटल से वायरल हुआ एक वीडियो देशभर में चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो में होटल रूम में कपल सेक्स कर रहे थे तो खिड़की से ये सब दिख रहा था, जिसे होटल के बाहर फ्लाईओवर से खड़े किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया, जिससे प्राइवेसी को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. गूगल के हिसाब से इसकी रेटिंग 4.6 है और हॉलिडे इन होटल खुद को फाइव स्टार होटल बताता है.
घटना जयपुर के 22 गोदाम स्थित हॉलिडे इन होटल की बताई जा रही है, जहां कपल के कमरे की खिड़कियों पर पर्दे नहीं थे. होटल की ऊंची मंजिल पर स्थित उस कमरे की गतिविधियां बाहर सड़क और फ्लाईओवर से साफ देखी जा सकती थीं. जैसे ही राहगीरों की नजर कमरे के भीतर चल रही हरकतों पर पड़ी, भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक तक प्रभावित हुआ.
ट्रैफिक जाम और 'तमाशबीन' की भीड़
रात करीब 10 बजे की इस घटना में होटल के सामने देखते ही देखते भारी भीड़ लग गई. लोग न केवल उस दृश्य को अपनी आंखों से देख रहे थे, बल्कि मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे थे. इससे वहां ट्रैफिक जाम हो गया और कुछ लोगों को कपल के खिलाफ गालियां देते हुए भी सुना गया.
होटल प्रबंधन की चुप्पी
मीडिया जब इस मामले में होटल प्रशासन से प्रतिक्रिया मांगी, तो प्रबंधन ने बयान देने से इनकार कर दिया. इस चुप्पी से होटल की प्राइवेसी और सुरक्षा नीति पर सवाल उठने लगे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय स्तर के होटलों में मेहमानों की निजता की रक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए थी.
वीडियो की कानूनी स्थिति पर भी सवाल
अब तक कपल की पहचान सामने नहीं आई है और न ही किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही कपल की हरकत सार्वजनिक रूप से दिखी हो, लेकिन वीडियो रिकॉर्ड करना और शेयर करना आईटी एक्ट और निजता कानून के तहत अपराध की श्रेणी में आ सकता है.
होटल उद्योग के लिए चेतावनी
यह मामला सिर्फ एक वायरल वीडियो से आगे बढ़कर पूरे होटल इंडस्ट्री के लिए चेतावनी बन गया है. जिस तरह से एक फाइव स्टार होटल की लापरवाही ने कपल की निजता को सार्वजनिक बना दिया, उससे यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या बड़े होटल वास्तव में ‘प्राइवेट स्पेस’ की गारंटी देते हैं, या फिर ग्लास विंडो और बिना पर्दों के कमरे उन्हें ‘तमाशा घर’ बना देते हैं?