अशोक गहलोत के लैंड रोवर डिफेंडर खरीदने पर सोशल में मचा बवाल! जानें इस Viral दावे का सच
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2.5 करोड़ की लैंड रोवर डिफेंडर खरीदी है, जिसे लेकर जमकर आलोचना हो रही है. कई यूजर्स इसे जनता की कमाई का दुरुपयोग बता रहे हैं. हालांकि, वायरल तस्वीरों और वीडियो की सच्चाई कुछ और है. फैक्ट चेक में सामने आया कि गाड़ी गहलोत की नहीं है, बल्कि उन्होंने उसे सिर्फ किराये पर लिया था.;
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक सफेद लग्जरी SUV 'Land Rover Defender' से उतरते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सामने आते ही लोगों में यह चर्चा तेज हो गई कि गहलोत ने आखिरकार अपनी पुरानी टाटा सफारी को छोड़ नई गाड़ी अपना ली है.
हालांकि, इस वायरल वीडियो की हकीकत कुछ और ही है. गहलोत ने खुद स्पष्ट किया है कि उन्होंने कोई नई कार नहीं खरीदी है. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से NDTV ने बताया कि यह वीडियो लोकसभा चुनाव के दौरान बीकानेर अभियान का पुराना वीडियो है. गहलोत अभी भी अपनी पुरानी Tata Safari Storme का ही उपयोग कर रहे हैं.
वीडियो की असलियत क्या है?
वायरल हो रहे वीडियो में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत एक सफेद 'Defender' SUV से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद इसे हजारों बार देखा और शेयर किया गया.
वीडियो को देखने के बाद कयास लगाए जाने लगे कि अशोक गहलोत ने आखिरकार जनता और समर्थकों की बात मानते हुए अपनी गाड़ी बदल ली है. लेकिन गहलोत ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि यह वीडियो पुराना है और बीकानेर की चुनावी यात्रा के दौरान की गई व्यवस्था के तहत वह Defender में बैठे थे.
चायवाले समर्थक की सलाह से शुरू हुई थी चर्चा
कुछ हफ्ते पहले एक वायरल वीडियो में देखा गया था कि जब अशोक गहलोत जयपुर लौट रहे थे, तो एक चाय बेचने वाले समर्थक ने उन्हें रोककर सुझाव दिया था कि वे अपनी पुरानी SUV को बदलकर एक नई Land Rover Defender खरीद लें. उस समय गहलोत ने सहजता से पूछा था. जिस पर चायवाले ने जवाब दिया था.
“ये एक शानदार गाड़ी है. सभी नेता बदलते रहते हैं, साल में पांच-पांच गाड़ियाँ। लेकिन मैं आपको पिछले 15 सालों से देख रहा हूँ, आप आज भी उसी गाड़ी में चलते हैं, वही नंबर, वही कार. इस पर गहलोत ने कहा, क्यों? क्या ये गाड़ी ठीक नहीं है? और जवाब मिला, 'ठीक है, लेकिन मैं चाहता हूँ कि आप और शानदार गाड़ी में चलें. आप मेरे नेता हैं.
Land Rover Defender क्या है?
Land Rover Defender एक ब्रिटिश लग्जरी SUV है जो अपनी रफ एंड टफ डिजाइन, ऑफ-रोड कैपेबिलिटी और लग्जरी फीचर्स के लिए मशहूर है। इसकी कीमत भारत में ₹90 लाख से ऊपर तक जाती है. कई राजनेता और सेलेब्रिटीज इस गाड़ी को स्टेटस सिंबल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।
गहलोत की सादगी बनी चर्चा का विषय
यह कोई नई बात नहीं कि अशोक गहलोत को उनके सादगीपूर्ण जीवन के लिए जाना जाता है. उन्होंने अब तक अपनी Tata Safari Storme को ही अपनी मुख्य सवारी बनाए रखा है, जो कि एक दशक से भी पुरानी हैहालांकि समर्थकों की भावनाएं . उनके लिए एक नई गाड़ी देखने की थीं, गहलोत की सादगी और जवाबदेही ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया.