ड्रेस में डिफेक्ट है... कपड़े रिटर्न करने पहुंची महिला की दुकानदार से हुई बहस, दुकान के सामने ही लगा दी आग | Video Viral

महिला ने दुकानदार की बात मानकर ड्रेस अल्टर करवा ली, लेकिन अल्टर के बाद भी फिटिंग ठीक नहीं हुई. वह फिर से दुकान पर गई और दोबारा फिटिंग सही करने के लिए कहा. इसके बावजूद दूसरी बार भी फिटिंग सही नहीं हो पाई और ड्रेस लूज ही रही.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई चौंक गया। यह घटना राजस्थान के जोधपुर शहर की है, जहां एक महिला ने कपड़ों की एक दुकान से खरीदी गई ड्रेस को उसी दुकान के सामने सड़क पर पटक कर आग के हवाले कर दिया.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला जोर-जोर से बोल रही है और बेहद गुस्से में है. वह कह रही है कि यह ड्रेस उसने 6,095 रुपये में खरीदी थी, लेकिन इसमें खराबी (डिफेक्ट) निकली. जब उसने दुकानदार से ड्रेस बदलने की बात कही, तो उसने साफ मना कर दिया.  महिला का कहना है कि जब दुकानदार ने बार-बार कहने के बाद भी न तो पैसे लौटाए और न ही दूसरी ड्रेस दी, तो वह मजबूरी और गुस्से में आकर यह कदम उठाने पर मजबूर हो गई.

राखी के लिए इतनी महंगी ड्रेस 

घटना जोधपुर के सरदारपुरा बी रोड मार्केट की है, जहां 'बांधनी' नाम की एक मशहूर कपड़ों की दुकान है. महिला ने राखी के त्योहार के लिए यहां से महंगी ड्रेस खरीदी थी. घर जाकर जब उसने ड्रेस को देखा और ट्राई किया, तो पता चला कि फिटिंग लूज है. महिला के मुताबिक, उसने यह बात दुकानदार को बताई, तो उन्होंने कहा कि ड्रेस को एक क्लिप लगाकर दे देते हैं और आगे अल्टर (साइज ठीक) करवा देंगे. दुकानदार ने भरोसा दिलाया कि अल्टर करने वाला उनका प्रोफेशनल टेलर है और ड्रेस खराब नहीं होगी. 

कपड़ें के बदले पैसे की मांग 

महिला ने दुकानदार की बात मानकर ड्रेस अल्टर करवा ली, लेकिन अल्टर के बाद भी फिटिंग ठीक नहीं हुई. वह फिर से दुकान पर गई और दोबारा फिटिंग सही करने के लिए कहा. इसके बावजूद दूसरी बार भी फिटिंग सही नहीं हो पाई और ड्रेस लूज ही रही. जब महिला ने ड्रेस बदलने या पैसे वापस करने की मांग की, तो दुकानदार ने साफ इंकार कर दिया. इससे परेशान होकर महिला ने उसी समय दुकान के बाहर सड़क पर ड्रेस फेंकी, उसमें आग लगाई और पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. 

क्या बोले लोग 

वायरल वीडियो में महिला हाथ में ड्रेस दिखाते हुए कह रही है कि उसने 4 तारीख को यह ड्रेस खरीदी थी, जिसकी कीमत 6,095 रुपये है। वह ड्रेस के टैग भी दिखाती है और पूरे मामले को लोगों के सामने रखती है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं कुछ लोग महिला का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ दुकानदार की नीति पर सवाल उठा रहे हैं. 

Similar News