सैलून से घर लौट रही थी नाबालिग... किडनैप कर चलती कार में किया रेप, घर आकर मां से कहा...
Zirakpur News: मोहाली के जीकरपुर में दो युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने 16 साल की लड़कियों को किडनैप किया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसका बलात्कार किया. पीड़िता ने अपनी आपबीती मां को सुनाई. फिर उसकी मां जीरकपुर पुलिस स्टेशन पहुंची और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया.;
Zirakpur Crime News: पंजाब में 16 साल की नाबालिग बच्ची से हैवानियत की खबर सामने आई. 23 जुलाई को जो अज्ञात युवकों को बच्ची को किडनैप किया और फिर चलती कार में उसका गैंगरेप किया. शुक्रवार (25 जुलाई) को इस मामले का खुलासा हुआ है. आरोपियों ने इस वारदात को मोहाली के जीरकपुर में अंजाम दिया. घटना का खुलासा होते ही इलाके में तनाव की स्थिति है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता के साथ चलती कार में बारी-बारी से रेप किया. फिर इसे जहां से अगवा किया था वहीं छोड़ दिया. चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे के पास वीआईपी रोड मेट्रो मॉल के पास रात को करीब 8 बजे ये सब हुआ था.
क्या है मामला?
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह एक सैलून में काम करती है. वह अपने काम से ऑटो-रिक्शा का वेट कर रही थी. उसी वक्त दो अनजान शख्स (आरोपी) ने उसने जबरन कार में खींच लिया. रास्ते में पहले उसके साथ मारपीट की. फिर चंडीगढ़ के ट्रिब्यून चौक के पास एक सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. इस समय आरोपियों ने पीड़िता के भाई का नाम लिया.
घटना के बाद, उन्होंने पीड़िता को उसी स्थान पर फेंक दिया, जहां से उसे किडनैप किया था. पीड़िता ने अपनी आपबीती मां को सुनाई. फिर उसकी मां जीरकपुर पुलिस स्टेशन पहुंची और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है, जल्द ही दोनों के गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एक आरोपी को जानती थी पीड़िता?
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी 22 जुलाई को सुबह सैलून काम पर गई थी. शाम को घर नहीं लौटी. अगले दिन 23 जुलाई को जब घर आई तो उसने बताया कि वह डेराबस्सी में रहने वाले अपने दोस्त से मिलने नाडा साहिब गई थी. एक महीने पहले ही उनकी दोस्ती हुई थी. 22 जुलाई की शाम करीब साढ़े चार बजे वह दोस्त से मिलने के बाद नाडा साहब से ऑटो में बैठी और डेराबस्सी पहुंची. शाम 6 बजे उसी ऑटो से जीरकपुर मेट्रो मॉल के पास पहुंची.
ऑटो से जैसे ही वह उतरी और पैदल चलकर घर की ओर आ रही थी, तभी एक काले रंग की कार उसके पास आई. कार में सवार एक युवक ने उससे रास्ता पूछा और दूसरे ने उसे अंदर खींच लिया. फिर चंडीगढ़ ट्रिब्यून चौक से फेज-11 के जंगलों की ओर ले गए, वहां उसके साथ हैवानियत की. अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की थी तलाशी कर रही है.