कौन है पूर्व ब्रिटिश सैनिक जगजीत सिंह जिसपर खालिस्तानी आतंकी होने का लगा आरोप?
ब्रिटेश सेना के सैनिक जगजीत सिंह पर खालिस्तानी आतंकावादी होने का आरोप लगा है. आपको बता दें कि उसके परिवार के कई सदस्यों ने भारतीय सेना में सेवा की है. दरअसल पंजाब में हुए ग्रेनेड हमलों को लेकर पंजाब डीसीपी को जगजीत सिंह पर शक है.;
पंजाब में पिछले 30 दिनों के अंदर कई थाने और पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमले हो चुके हैं. हमलों के बाद आतंकी संगठनों ने पंजाब पुलिस के जवानों को अपना निशाना बनाया था. लेकिन उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. लेकिन पंजाब के डीसीपी को इन हमलों के पीछे ब्रिटिश सेना के पूर्व सिख सैनिक जगजीत सिंह पर शक है.
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस स्टेशन और ग्रेनेड हमलों के पीछे ब्रिटेश सैनिक जगजीत सिंह पर संदेह है. वहीं आपको बता दें कि जगजीत सिंह इससे पहले अफगानिस्तान में भी सेवा दे चुके हैं. पंजाब डीसीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए ब्रिटिश सेना के सैनिक की पहचान जगजीत सिंह के रूप में की है, जिसे फतेह सिंग के नाम से भी जाना जाता है.
भारत से क्या है कनेक्शन?
वहींं इस मामले को लेकर जगजीत सिंह पंजाब पुलिस के निशाने पर हैं. लेकिन ब्रिटेश सैनिक के भारत से कनेक्शन के बारे में अगर बात की जाए तो बता दें कि जांच में पता चला कि सिंह के परिवार के कई सदस्य भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं. उसके दादा, भाई और पिता समेत कई रिश्तेदारों ने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी हैं.
कैसे पहुंचा ब्रिटेन?
पंजाब डीसीपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा कि जगजीत सिंह UK में रहने वाला और ब्रिटिश सेना में अपनी सेवाएं दे चुका है. ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट वीजा पर 10 साल पहले गया था. इसी के साथ वहां उसने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से अपनी पढ़ाई पूरी की और डिग्री हासिल की. इंजीनियर की डिग्री मिलने के बाद वह ब्रिटेन की सेना में भर्ती हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसने अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूरी करके ब्रिटिश सेना की पैदल सेना रेजिमेंट, द राइफल्स की 4वीं बटालियन में शामिल हो गया। उसे जल्द ही अफगानिस्तान में तैनाती के लिए भेज दिया गया, जहां उसने अपनी बटालियन के साथ ड्यूटी की.