कब होगा पंजाब में नगर निगम चुनाव? 37 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, इस दिन आएगा रिजल्ट

पंजाब में नगर निगम और नगर परिषद चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी. नगर निगम चुनाव साल 2024 यानी इसी महीने के 21 दिसंबर को होने जा रहा है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 8 Dec 2024 8:00 PM IST

पंजाब में नगर निगम और नगर परिषद चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी. नगर निगम चुनाव साल 2024 यानी इसी महीने के 21 दिसंबर को होने जा रहा है. जिसमें 5 नगर निगमों और 43 नगर परिषदों के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है जिसे लेकर आज शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

बता दें कि फगवाड़ा, अमृतसर, पटियाला, जालंधर, लुधियाना में नगर चुनाव करवाए जाने हैं। पंजाब में नगर निगम चुनाव सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक करवाए जाएंगे. साथ ही चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी गई है, जब तक सारी पक्रिया नहीं हो जाती है तब तक लागू रहेगी.

37 लाख से अधिक मतदाता करें मतदान

पंजाब में नगर निगम (MC) और नगर परिषद चुनावों के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया, सुरक्षा और मतदाता आंकड़ों को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की है.कुल मतदाता, 37 लाख 32 हजार जिसमें पुरुष मतदाता 19 लाख 55 हजार व महिला मतदाता 17 लाख 75 हजार है. चुनाव के वार्ड्स की बात करें तो नगर निगम 381 वार्ड, जिनके लिए 381 सदस्य चुने जाएंगे. नगर परिषद 598 वार्डों में चुनाव होगा.

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को निर्देश दिया था कि 15 दिनों के भीतर चुनाव का शेड्यूल जारी किया जाए. राज्य सरकार ने इस निर्देश का पालन नहीं किया और सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को सही ठहराते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया कि 2 सप्ताह के भीतर चुनाव शेड्यूल जारी करें और 8 सप्ताह में चुनाव संपन्न कराएं.

Similar News