पंजाब में बदल गई सरकारी अस्पतालों की टाइमिंग, बढ़ती गर्मी को देखते हुए CM मान ने लिया फैसला

Punjab Government: पंजाब में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है, जिससे देखते हुए सीएम मान ने बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के सरकारी अस्पतालों के समय में बदलाव किया गया है. अब 16 अप्रैल से 15 अक्टूबर 2025 तक अस्पताल सुबह 8 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे रहेंगे. हालांकि जरूरी सर्विस 24 घंटे चालू रहेगी.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 16 April 2025 3:38 PM IST

Punjab Government: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए बड़े फैसले ले रहे हैं. सभी वर्ग और उम्र के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं चलाई जा रही हैं. अब पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे अस्पताल में लोगों के लिए इलाज कराना आसान हो जाएगा. सरकारी ने अस्पतालों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है.

पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए, बुधवार 16 अप्रैल से अस्पतालों का समय 8 बजे से लेकर 2 बजे तक कर दिया है. इमरजेंसी सुविधाएं पहले की तरह ही 24 घंटे तक उपलब्ध जारी रहेंगी. यह फैसला जनता को फ्री में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लिया गया है.

हॉस्पिटल की टाइमिंग में बदलाव

पंजाब में 16 अप्रैल से 15 अक्टूबर 2025 तक अस्पताल सुबह 8 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे रहेंगे. हालांकि जरूरी सर्विस 24 घंटे चालू रहेगी. अस्पताल कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होंगे. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले कई दिनों से बाकी राज्यों की तरह पंजाब में भी भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.

टीबी के इलाज के लिए बड़ा कदम

परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलजीत सिंह ने मंगलवार को मंत्रालय से हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन और फ्लोरोसेंट माइक्रोस्कोप के साथ लैस एडवांस वैन को रवाना किया. इस मशीन को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपनी कोर्पोरेट सामाजिक अभियान के तहत दान किया है. इससे टीबी के मरीजों का इलाज करने में सहायता मिलेगी.

बलजीत कौर ने कहा, पंजाब में 2020-21 में एक सर्वे किया गया था, जिसमें 2.8.1 का प्रीवलेंस-नोटिफिकेशन अनुपात सामने आया. जिससे पता चला कि राज्य में स्क्रीनिंग प्रयासों को बेहतर करने की जरूरत है. रिपोर्ट में पता चला कि 40 फीसदी से ज्यादा मामले नोटिफाई केस बिना लक्षण वाले थे. इनका पता एक्स-रे के जरिए हुआ. इसलिए पंजाब ने हैंडहेल्ड एक्स-रे टेक्नोलॉजी को अपनाया.

कौर ने कहा, इस मशीन का वजन भी कम है और आकार भी छोटा है. इन मशीनों से करीब 1.49 लाख एक्स-रे किए गए हैं. संगरूर और मलेरकोटला में स्वास्थ्य कर्मचारी अब बड़े स्तर पर बिना किसी परेशानी के लोगों का चेकअप कर पाएंगे. इन मशीनों से सही समय पर टीबी के लक्षणों का पता लगाने में मदद मिलेगी.

Similar News