कौन थे Varinder Singh Ghuman? कहलाते थे ‘ही-मैन ऑफ इंडिया', सलमान खान के रह चुके हैं को-एक्टर

फिटनेस और फिल्मों से आगे बढ़ते हुए, घुमन ने राजनीति में आने की भी इच्छा जताई थी. उन्होंने यह भी कहा था कि वह 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं. समाजसेवा और युवा वर्ग को प्रेरित करना उनका सपना था.;

( Image Source:  Instagram : veervarindersinghghuman )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 10 Oct 2025 7:24 AM IST

प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर और एक्टर वरिंदर सिंह घुमन का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया. इस खबर ने न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश को स्तब्ध कर दिया. परिवार के सदस्यों ने इस बात की पुष्टि की है. घुमन के मैनेजर यादविंदर सिंह ने बताया कि वरिंदर को कुछ दिनों से कंधे में दर्द की शिकायत थी. इसी परेशानी के चलते वह अमृतसर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए थे. इलाज के दौरान ही उन्हें शाम के समय अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अफसोस, उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. उनके भतीजे अमनजोत सिंह घुमन ने जालंधर में संवाददाताओं को बताया कि यह घटना बहुत अचानक हुई. परिवार, दोस्तों और फैंस को इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा कि सिर्फ 41 साल की उम्र में इतनी एनर्जेटिक और फिटनेस फ्रीक हस्ती अब हमारे बीच नहीं रही. 

वरिंदर घुमन ने अपने दमदार व्यक्तित्व और कद-काठी से बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा दोनों में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान के साथ 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म 'टाइगर-३' में काम किया था. इससे पहले उन्होंने 2014 में 'रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स', 2019 में 'मरजावां', और 2012 में पंजाबी फिल्म 'कबड्डी वन्स अगेन' में भी एक्टिंग किया था. 6 फीट 2 इंच लंबे और मजबूत कद-काठी वाले वरिंदर घुमन ने 2009 में 'मिस्टर इंडिया' का खिताब जीता था. इसके अलावा उन्होंने 'मिस्टर एशिया' पेजेंट में दूसरा स्थान हासिल किया था. यह अचीवमेंट उन्हें भारत के नामी बॉडीबिल्डरों में शुमार करती हैं. 

शुद्ध शाकाहारी थे वरिंदर

वरिंदर घुमन की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि वे शुद्ध शाकाहारी होकर भी इतने विशाल और ताकतवर शरीर के मालिक थे. फिटनेस की दुनिया में यह अपने आप में एक अद्भुत उदाहरण था. वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्कआउट वीडियो, इंस्पिरेशनल मैसेज और फिटनेस टिप्स शेयर करते थे. लाखों युवा उन्हें अपना रोल मॉडल मानते थे. 

राजनीति में उतरने की थी योजना

फिटनेस और फिल्मों से आगे बढ़ते हुए, घुमन ने राजनीति में आने की भी इच्छा जताई थी. उन्होंने यह भी कहा था कि वह 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं. समाजसेवा और युवा वर्ग को प्रेरित करना उनका सपना था. अब वरिंदर सिंह घुमन गुरदासपुर जिले के मूल निवासी थे, लेकिन वह पिछले कुछ सालों से जालंधर में रह रहे थे. वहां उन्होंने अपना एक जिम और फिटनेस सेंटर भी चलाया, जहां वे युवाओं को बॉडीबिल्डिंग की ट्रेनिंग देते थे. उनके निधन के बाद उनके जिम और सोशल मीडिया पर गहरा सन्नाटा छा गया है. 

नेताओं ने जताया दुख

वरिंदर के निधन पर कई राजनीतिक नेताओं और हस्तियों ने शोक प्रकट किया. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'पंजाब के गौरव, 'ही-मैन ऑफ इंडिया' वरिंदर घुमन जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है/ उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और शाकाहारी जीवनशैली से फिटनेस की दुनिया में नए मानक स्थापित किए उनका जीवन युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा रहेगा.'

कांग्रेस सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लिखा, 'पंजाब के प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर और एक्टर वरिंदर घुमन के आकस्मिक निधन की खबर से अत्यंत दुख हुआ. उन्होंने मेहनत, अनुशासन और प्रतिभा से पंजाब का नाम रोशन किया। वाहेगुरु उनकी आत्मा को शांति दे.' कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'यह जानकर बहुत अफसोस हुआ कि प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुमन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह एक सच्चे शाकाहारी और अनुशासित खिलाड़ी थे। वाहेगुरु उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें.'

Similar News