शराब पीने से रोकने का सिला! पंजाब में पत्नी की हत्या कर शव लेकर 450 KM का यात्रा कर गांव पहुंचा शख्स

Punjab Crime News: पंजाब में एक महिला अपने पति को शराब पीने से रोकती थी. रोज-रोज की किच-किच से परेशान होकर उसने आदमी ने उसकी हत्या कर दी. निजामुद्दीन ने शुक्रवार को अपने ससुराल फोन किया और मेहनाज को मारने की धमकी दी. इसके बाद पत्नी को मार डाला और फिर शव लेकर अपने गांव पहुंच गया.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 3 May 2025 3:46 PM IST

Punjab Crime News: पंजाब से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करना वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव घर लेकर पहुंचा. जिसके बाद घर वाले फरार हो गए. महिला के परिजन ने बेटी की मौत की खबर मिलते ही काफी हंगामा काटा और आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उसके शरीर में कई गंभीर चोटें लगी हुई हैं.

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अपनी पत्नी के शव को लेकर 450 किलोमीटर का सफर तय किया और फिर घर पहुंचा. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के परिवार ने कहा कि आरोपी ने एक दिन पहले मायके वालों को अपनी बीवी की हत्या करने की धमकी दी थी.

क्या है मामला?

नगलिया आकिल गांव का रहने वाला निजामुद्दीन पंजाब के मोहाली शहर में बिरयाली बेचने का काम करता है, और एक होटल चलाता है. उसकी पत्नी मेहनाज (25) के साथ होटल के पास में ही किराए पर रहता था. आरोपी को शराब पीने की लत है, मेहनाज लगातार इसका विरोध करती थी.

निजामुद्दीन पत्नी के बोलने पर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. गुरुवार को दोनों के बीच शराब को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद निजामुद्दीन ने शुक्रवार को अपने ससुराल फोन किया और मेहनाज को मारने की धमकी दी. इसके बाद पत्नी को मार डाला और फिर शव लेकर अपने गांव पहुंच गया. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

श्मशान के पास मिला शव

बेगोवाल में शुक्रवार की शाम गांव लखन के पड्डा-गडाणी मार्ग पर स्थित श्मसानघाट के पास एक कार से संदिग्ध युवक का शव बरामद हुआ. स्थानीय निवासियों ने बताया कि नडाला पुलिस को इस बारे में जानकारी दी फिर वह पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गई. मृतक की पहचान गुरकीरत सिंह गोरा (19) के रूप में हुई है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.

हादसे के बारे में गांव लखन के पड्डा के पंचायत सदस्य जसवंत विरली ने कहा कि गाड़ी दोपहर 12 बजे से गडाणी रोड श्मशानघाट के पास खड़ी थी और देर शाम को भी जब गाड़ी वहां पर खड़ी थी. फिर पुलिस को सूचना दी गई. 

Similar News