पंजाब की 'Tractor Wali Ladki' का MMS लीक,'मंगेतर' ने ही किया कांड, जानें कौन हैं हरजिंदर कौर उप्पल
Tractor Wali Ladki MMS: पंजाब की फेमस 'ट्रैक्टर वाली लड़की' हरजिंदर कौर उप्पल का MSS वीडियो लीक हो गया है. उसे ब्लैतमेल किया गया. उसने इंस्टाग्राम अकाउंट 'मिट्टी' को दिए इंटरव्यू में कहा, उसे नशीला ड्रिंक पिलाकर उसके अश्लील वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.;
Tractor Wali Ladki MMS: सोशल मीडिया पर अपने टैलेंट और डांस करके रोजाना कोई न कोई फेमस हो रहा है. रातों-रात लोग इंफ्लुएंसर और स्टार बनके लाखों महीना कमा रहे हैं, इनमें एक नाम पंजाब की 'Tractor Wali Ladki' उर्फ उप्पल फार्म का नाम भी शामिल है. इन दिनों उसका एक MMS वीडियो लीक हो गया है, जिसे लेकर वह फिर से चर्चा में आ गई है.
जानकारी के अनुसार, प्रभ नाम के युवक पर MMS वीडियो लीक करने का आरोप है. वह लंबे समय से उसे ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी लड़की का मंगेतर बताया जा रहा है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इंस्टाग्राम पर यह प्राइवेट खूब वायरल हो रहा है.
उप्पल फार्म का MMS वीडियो लीक
उप्पल फार्म ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाई है. उसने इंस्टा स्टोरी में कहा, मुझे किसी का भी नाम लेकर बदनाम किया जा रहा है. मेरा किसी भी यादविंदर नाम के शख्स से कोई रिलेशन नहीं था. मैं जग्गा के जरिए उससे जरूरी मिली थी. मेरी उसके साथ आम दोस्तों की तरह दोस्ती थी.
क्या है मामला?
पीड़िता ने बताया कि 25 फरवरी से यह सब कुछ शुरू हुआ. उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है. वह डिप्रेशन से गुजरी कई तरह की समस्या का सामना किया है. इन सबका असर उसके काम पर भी पड़ा. पीड़िता ने कहा, लड़के वालों ने उसके घर आकर काफी हंगामा किया. उसने इंस्टाग्राम अकाउंट 'मिट्टी' को दिए इंटरव्यू में कहा, उसे नशीला ड्रिंक पिलाकर उसके अश्लील वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना से पीड़िता का परिवार परेशान है.
महिला आयोग का एक्शन
इस मामले पर पंजाब महिला आयोग ने कार्रवाई की है. चेयरपर्सन राज लाली गिल ने कहा, यह घटना बहुत ही शर्मनाक है. हम दोषियों को छोड़ने वाले नहीं हैं. हम ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हैं और दोषियों को सजा दिलाकर ही बैठते हैं. आयोग ने पुलिस को जांच करके 22 अगस्त तक रिपोर्ट देने को कहा है.
कौन है 'ट्रैक्टर वाली लड़की'?
पंजाब की फेमस 'ट्रैक्टर वाली लड़की' हरजिंदर कौर उप्पल (Harjinder Kaur Uppal) को Uppal Farm Girl या Tractor Queen of Punjab के नाम से भी जाना जाता है. सोशल मीडिया पर उनका ट्रैक्टर चलाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वे आत्मविश्वास और देसी अंदाज के साथ खेतों में ट्रैक्टर चलाती नजर आईं. इसने उन्हें खास पहचान दिलाई.