Punjab By-Election: कांग्रेस छोड़ AAP में शामिल हुए ये दो नेता, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिलाई सदस्यता

पंजाब में शनिवार को कांग्रेस के निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी कुलविंदर सिंह रसूलपुरी और पूर्व विधायक चौधरी राम चरण के पोते गुरप्रीत सिंह ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. सीएम मान ने होशियारपुर के सांसद राजकुमार चब्बेवाल के साथ दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.;

( Image Source:  @AAPPunjab )

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब में अगले महीने उपचुनाव होने वाले हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा समेत अन्य पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. इस बीच चुनावी प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो नेता AAP में शामिल हो गए हैं.

शनिवार को कांग्रेस के निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी कुलविंदर सिंह रसूलपुरी और पूर्व विधायक चौधरी राम चरण के पोते गुरप्रीत सिंह ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. इससे AAP को चब्बेवाल विधानसभा उपचुनाव में मजबूती मिलेगी. सीएम मान ने होशियारपुर के सांसद राजकुमार चब्बेवाल के साथ दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

सीएम मान ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आप में शामिल होने के लिए कुलविंदर सिंह रसूलपुरी और गुरप्रीत सिंह का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि चब्बेवाल के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी भारी अंतर के साथ चुनाव जीतने वाली है. बता दें कि गुरप्रीत सिंह एक प्रभावशाली और सम्मानित व्यक्ति हैं. उनके दादा जी कांग्रेस पार्टी से 1962 से 1967 तक चब्बेवाल से विधायक रहे हैं.

कई सालों बाद छोड़ा कांग्रेस का साथ

जानकारी कुलदीप सिंह रसूलपुरी पिछले 35 सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे. राजकुमार चब्बेवाल के पार्टी छोड़ने के बाद उन्हें उपचुनाव में टिकट देने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस ने अपना वादा पूरा नहीं किया. इससे निराश होकर उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.

सीएम ने किया उपचुनाव में जीत का दावा

सीएम भगवंत मान रविवार को AAP उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा के समर्थन में कलानौर में रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा कि डेरा बाबा नानक में इस बार झाड़ू चलेगी. जनता से अपील की कि इस बार आप झाड़ू का बटन दबाएं और अन्य बटन की ओर न देखें. बता दें कि गुरदीप सिंह का मुकाबला कांग्रेस की जतिंदर कौर और बीजेपी उम्मीदवार रविकिरण सिंह कहलों से होगा.

वादों को पूरा करती-AAP

मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार न केवल विभिन्न गारंटी को पूरा कर रही है, बल्कि ऐसे काम भी कर रही है, जिनका वादा नहीं किया गया था. सीएम ने कहा कि हमने मुफ्त बिजली की गारंटी पूरी की. प्रदेश में 90 प्रतिशत घरों में बिजली का बिल शून्य आ रहा है. यह योजना आगे भी चालू रहेगी.

Similar News