पंजाब में इतने दिन स्कूल और ऑफिस रहेंगे बंद, उपचुनाव के दिन भी छुट्टी का एलान, देखिए लिस्ट

पंजाब में नवरात्री, दुर्गा पूजा, करवा चौथ, दशहरा समित रविवार को भी अवकाश रहेगा. पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं. इस दिन भी राज्य सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है. वहीं 17 अक्टूबर महर्षि वाल्मिकी जयंती पर छुट्टी घोषित की गई है. पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इस दिन प्रदेश में सभी सरकारी संस्थाओं, स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है.;

( Image Source:  meta ai )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 18 Dec 2025 2:53 PM IST

Punjab Public Holiday: पंजाब में अगले कुछ दिनों तक स्कूल और कॉलेज में अवकाश रहने वाला है. त्योहारों को देखते हुए छुट्टी का एलान किया गया है. प्रदेश में 13 अक्टूबर तक अवकाश रहेगा. इस दौरान बैंकों में भी ताला लगा रहेगा.

पंजाब में नवरात्री, दुर्गा पूजा, करवा चौथ, दशहरा समित रविवार को भी अवकाश रहेगा. पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं. इस दिन भी राज्य सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है. वहीं 17 अक्टूबर महर्षि वाल्मिकी जयंती पर छुट्टी घोषित की गई है.

15 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी

पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इस दिन प्रदेश में सभी सरकारी संस्थाओं, स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है. यह फैसला चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने का उद्देश्य है. आपको बता दें कि हाल ही में मान सरकार ने पुलिस विभाग को छोड़कर अन्य सभी सरकारी कार्यालयों को 15 अक्टूबर के दिन बंद रखने को आदेश दिया था.

पंजाब में मंदिरों की भीड़

पंजाब के अमृतसर में दुर्गियाना मंदिर स्थित है. इस मंदिर में नवरात्र में देश भर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. पूरे राज्य में एक प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है. यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. दुर्गियाना मंदिर को लक्ष्मीनारायण मंदिर, दुर्गा तीर्थ और शीतला मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है. कहा जाता है कि मंदिर का निर्माण 16वीं शताब्दी में हुआ है. वहीं 20वीं शताब्दी में इसका पुननिर्माण कराया गया है. यह मंदिर पंजाब के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का केंद्र माना जाता है.

बैंक में 10 दिन की छुट्टी

10 अक्टूबर- महासप्ती पर त्रिपुरा, असम, नागालैंड और बंगाल में अवकाश रहेगा.

11 अक्टूबर- महानवमी पर शुक्रवार त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

12 अक्टूबर- दशहरा के लिए पंजाब, दिल्ली, राजस्थान समेत देश भर में अवकाश

14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा सिक्किम में अवकाश

16 अक्टूबर- लक्ष्मी पूजा पर अगरतला और कोलकाता में अवकाश

17 अक्टूबर- महर्षि वाल्मिकी जयंती पर अवकाश

20 अक्टूबर- देश में रविवार की छुट्टी रहेगी

26 अक्टूबर- जम्मू-कश्मीर में चौथा शनिवार की छुट्टी

27 अक्टूबर- रविवार का अवकाश

31 अक्टूबर- दीवाली, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अवकाश

Similar News