पशुपालन और डेयरी से पंजाब कर रहा तरक्की, किसानों की बढ़ रही आय

पंजाब में ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी दर्ज की गई है. सरकार इसके विस्तार पर काम कर रही है. पंजाब बड़ी संख्या में लोग खेतीबाड़ी करते हैं. पशुपालन का यहां अहम योगदान है. मान सरकार पशु चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्तियां कर रही है.;

Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार लगातार तरक्की कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश के किसानों के लिए नए फैसले ले रहे हैं. इससे उनकी आय में वृद्धि हो रही है.

मान सरकार के नेतृत्व में पशुपालन और डेयरी पंजाब की ग्रामीण व्यवस्था में बेहद सुधार देखने को मिल रहा है. पंजाब में ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी दर्ज की गई है. सरकार इसके विस्तार पर काम कर रही है.

पशुपालन ने हो रहा फायदा

पंजाब बड़ी संख्या में लोग खेतीबाड़ी करते हैं. पशुपालन का यहां अहम योगदान है. मान सरकार पशु चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्तियां कर रही है. इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान पंजाब में 326 पशुओं के डॉक्टर और 503 पशु चिकित्सा इंस्पेक्टरों की नियुक्ति की थी. किसी भी पशु के बीमारी होने पर उसका प्राथमिकता से इलाज किया जाता है.

डेयरी से अर्थव्यवस्था को मिल रही मजबूती

पंजाब में बड़े पैमाने पर डेयरी का बिजनेस किया जाता है. इससे लुधियाना, फिरोजपुर और जालंधर डेयरी में मान सरकार ने ताजा दूध और फर्मेटिड उत्पादों की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग के लिए ऑटोमैटिक मशीनें लगवाई हैं. साथ ही किसानों को मुफ्त डेयरी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

मछली पालन व्यापार में वृद्धि

पंजाब सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में मछली पालन अधीन क्षेत्र को 1942 एकड़ तक बढ़ाने में सफलता हासिल की है. इसके तहत पूरे प्रदेश में एक साल के अंदर 42,031 एकड़ से बढ़कर 43,973 एकड़ हो गया है. हाल में मान सरकार ने फाजिल्का में नया मछली फार्म भी खोला था. इसके तहत 3,223 एकड़ क्षेत्र को मछली पालन के लिए विकसित किया गया है. यहां मछली पालन के लिए बीच पूरे पंजाब में भेजा जाता है.

मंडियों में धान की लिफ्टिंग

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार (21 अक्टूबर) को अधिकारियों को प्रदेश की मंडियों में खरीदे गए धान की लिफ्टिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. इसके लिए सीएम मान ने उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में धान की उठाई जल्द से जल्द की जानी चाहिए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो. उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों ने देश को अन्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई है.

Similar News