शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा विकास, मान सरकार ने 50 हेडमास्टर को भेजा IIM अहमदाबाद

पंजाब सरकार का मानना है कि पंजाब के विकास के लिए यहां स्कूली शिक्षा और मैनेजमेंट को बेहतर करना जरूरी है. इसलिए 6 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेनिंग अभियान के तहत प्रदेश के 50 हेडमास्टर के तीसरे बैच को IIM अहमदाबाद ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है.;

( Image Source:  Credit- @AAPPunjab )

Punjab Education News: दिल्ली की तरह पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है. दोनों राज्यों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नई-नई पहली की शुरुआत की जाती है. अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा फैसला किया है.

पंजाब सरकार का मानना है कि पंजाब के विकास के लिए यहां स्कूली शिक्षा और मैनेजमेंट को बेहतर करना जरूरी है. इसलिए 6 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेनिंग अभियान के तहत प्रदेश के 50 हेडमास्टर के तीसरे बैच को IIM अहमदाबाद ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है.

हेडमास्टर्स को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सभी 50 हेडमास्टर को खुद एयरपोर्ट जानकर अहमदाबाद के लिए रवाना किया. बैंस ने बताया कि स्पेशल ट्रेनिंग अभियान के तहत इन्हें IIM अहमदाबाद भेजा गया. यह बैच 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक ट्रेनिंग करेगा. उन्होंने कहा कि IIM अहमदाबाद मैनेजमेंट के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.

सरकार का लक्ष्य

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार का लक्ष्य हेडमास्टर्स को इस संस्थान से स्पेशल ट्रेनिंग दिलाने का है. इससे पहले मान सरकार ने सिंगापुर के वर्ल्ड फेमस शिक्षा संस्थान से 202 प्रिंसिपलों और IIM अहमदाबाद से 100 हेडमास्टर को भी ट्रेनिंग दिलवाई है.

छात्रों के लिए BBYE योजना

पंजाब सरकार ने राज्य के छात्रों के लिए बिजनेस ब्लास्टर यंग एंटरप्रेन्योर (BBYE) योजना की शुरुआत की. इसे पंजाब के 1,920 स्कूलों से कक्षा 12 के 52,050 छात्रों के लिए लॉन्च किया गया है. स्कीम के तहत छात्राओं को कमर्शियल प्रपोजल को डेवलप करने के लिए 2000 रुपये का स्टार्टिंग अमाउंट दिया जाता है. इसके बाद अच्छे प्रस्तावों को इंडिस्ट्रियल हाउस द्वारा अपनाया जाता है. हरजोत बैंस ने कहा कि सिलेक्शन क्राइटेरिया के आधार पर कक्षा के छात्रों की 7,500 टीमों को शॉर्टलिस्ट किया गया था.

योजना का उद्देश्य

इस योजना के तहत छात्राओं के खाते में 10.40 करोड़ रुपये जमा किए जा रहे हैं. इनमें 9.38 करोड़ रुपये पहले ही 46,910 छात्रों को बांटे जा चुके हैं. इस योजना को 2022-23 में 9 जिलों के 32 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के 11,041 छात्रों के साथ शुरु किया गया था.

Similar News