पंजाब सरकार ने इस पोस्ट पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट को फॉलो करने होंगे ये निर्देश

मान सरकार ने पब्लिक सर्विस कमीशन, पटियाला के चेयरमैन के खाली पद को भरने के लिए नौकरी निकाली है. जिसमें कहा गया है कि बेदाग छवि, ईमानदारी, हायर एजुकेशन और प्रशासनिक क्षमता रखने वाले कैंडिडेट इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा.;

( Image Source:  @BhagwantMann )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 14 Dec 2024 3:29 PM IST

Punjab Government: पंजाब की मान सरकार प्रदेश के लोगों की तरक्की के लिए लगातार नई पहल की शुरुआत कर रही है. युवाओं की स्कील्स को बढ़ाने के लिए बड़े फैसले लिए हैं, जिससे युवा अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकें और एक अच्छी नौकरी करें इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकारी नौकरी देने का एलान किया है.

मान सरकार ने पब्लिक सर्विस कमीशन, पटियाला के चेयरमैन के खाली पद को भरने के लिए नौकरी निकाली है. जिसमें कहा गया है कि बेदाग छवि, ईमानदारी, हायर एजुकेशन और प्रशासनिक क्षमता रखने वाले कैंडिडेट इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा.

इस पद पर निकली भर्ती

पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने इस पोस्ट के बारे में अहम जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा कि योग्यता के मापदंडों के मुताबिक, आवेदकों को भारत सरकार या राज्य सरकार में कम से कम 10 वर्षों तक काम करने का अनुभव होना चाहिए. व्यक्ति का उम्र 62 वर्ष से कम होनी चाहिए. दिनांक 26-11-2024 विज्ञापन के तहत जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अप्लाई किया है, उन्हें दोबारा अप्लाई करने की जरूरत नहीं है.

आवेदन की आखिरी तारीख

प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा और एक घोषणा पत्र के साथ, सचिव परसोनल, पंजाब सरकार, रूम नंबर 14, छठी मंजिल, पंजाब सिविल सचिवालय, सेक्टर-1, चंडीगढ़ के ऑफिस में भेजना होगा. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर, 2024 शाम 5 बजे तक है. फिर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आवेदन पत्र की जांच करेगी फिर नामों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

सीएम मान ने की शिक्षकों से मुलाकात

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को फिनलैंड से वापस पंजाब आए शिक्षकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने मुख्य रूप से फिनलैंड में सीखा कि कैसे हम बच्चों को स्कूल में ज्यादा समय के लिए उनके मुताबिक रोक सकते हैं. इस बार फिनलैंड गए शिक्षक अपने घर पर दिवाली नहीं मना पाए, लेकिन इस बार की दिवाली उन्हें जीवन भर याद रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि हम जल्द ही दूसरे बैच को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजेंगे. वहीं पंजाब के शिक्षकों ने पंजाब सरकार के इस कदम की सराहना की है. पंजाब सरकार बच्चों के कौशल को बढ़ाने के लिए अपनी शिक्षा नीति को बेहतर करने की दिशा में और भी कई बड़े फैसले ले रही है.

Similar News