पंजाब में अब पढ़ाई के साथ खेल में भी युवा रहेंगे आगे, मान सरकार ने नए कानून को दी मंजूरी
मान सरकार पंजाब में नया कानून लाने वाली है, जिसका उद्देश्य राज्य में खेलों को प्रोत्साहित करना और खिलाड़ियों का निष्पक्ष तरीके से चुनाव करना होगा. इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि यह कानून-पंजाब राज्य अधिनियम 2024-खेल संघों के कामकाज में पारदर्शिता के लिए एक कानूनी ढ़ांचा बनाने में सहायक होगा.;
Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार प्रदेश के विकास के लिए नए-नए फैसले ले रही है. अब मुख्यमंत्री भगवंत मान का फोकस खेल क्षेत्र को आगे बढ़ाने पर है. जिससे युवा खेल में आगे बढ़ सकें और अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकें. इस दिशा में सोमवार को सीएम मान ने एक नया कानून बनाने को मंजूरी दी है.
जानकारी के अनुसार मान सरकार पंजाब में नया कानून लाने वाली है, जिसका उद्देश्य राज्य में खेलों को प्रोत्साहित करना और खिलाड़ियों का निष्पक्ष तरीके से चुनाव करना होगा. इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि यह कानून-पंजाब राज्य अधिनियम 2024-खेल संघों के कामकाज में पारदर्शिता के लिए एक कानूनी ढ़ांचा बनाने में सहायक होगा.
सीएम मान ने की बैठक
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में कल खेल विभाग के साथ बैठक की गई. जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिनियम का मकसद राज्य में खेलों के विकास के लिए नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की अच्छी प्रथाओं को अपनाना और खिलाड़ियों का किसी भेदभाव के बिना सलेक्शन करना है. यह कानून राज्य स्तर पर अपने जिलों या राष्ट्रीय और अन्य प्रतियोगिताओं में राज्यों का प्रतिनिधित्व करने खिलाड़ियों की निष्पक्ष चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करेगा. इसके तहत हर जिले में एक विशेष खेल के लिए एक संघ रजिस्टर किया जाएगा.
स्कूल में सर्दियों की छुट्टी का एलान
मान सरकार ने सर्दियों को देखते हुए विंटर वेकेशन का एलान कर दिया है. इस बार 24 दिसंबर से 31 दिसंबर को प्रदेश में स्कूल बंद रहेंगे. इसके बाद 1 जनवरी, 2025 से स्कूल पहले की तरह शेड्यूल टाइम पर खुलेंगे. इस बारे में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. जो कि पंजाब के सभी सरकारी, प्राइवेट एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा. नियमों के अनदेखी पर कार्रवाई भी की जाएगी. इस महीने के आखिर में विंडर हॉलिडे का एलान हो सकता है.
3 बार बदलता है टाइम टेबल
पंजाब में साल में तीन साल स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया जाता है. प्रदेश में 19,000 से ज्यादा स्कूल हैं. जिन पर ये समय और नियम लागू होते हैं. बता दें कि पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में मौसम लगातार खराब होता जा रहा है. रविवार शाम से चंडीगढ़ में बारिश हुई, जिससे ठंड काफी बढ़ गई है. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.