पंजाब में 1500 युवाओं को मिलेगी नौकरी, मान सरकार और वर्धमान स्टील ग्रुप ने की बड़ी डील
वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड ग्रुप पंजाब में 1750 करोड़ रुपये निवेश कर नया प्लांट लगाने जा रहा है. इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को इन्वेस्ट पंजाब, ग्रुप के मैनेजमेंट और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस प्लांट से पंजाब के 1500 युवाओं को रोजगार मिलेगा. भगवंत मान ने कंपनी को इसके लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है.;
Punjab News: पंजाब सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार नई-नई शुरुआत कर रही है. प्रदेश की तरक्की देखकर बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां निवेश करने में रुचि दिखा रही है. पंजाब धीरे-धीरे निवेशकों की पहली पसंद बनता रहा है. अब वर्धमान स्टील ग्रुप राज्य में नया प्लांट लगाने जा रहा है. जिससे युवाओं के लिए नौकरी से अवसर पैदा होंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड ग्रुप पंजाब में 1750 करोड़ रुपये निवेश कर नया प्लांट लगाने जा रहा है. इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को इन्वेस्ट पंजाब, ग्रुप के मैनेजमेंट और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
1500 युवाओं को मिलेगी नौकरी
इस प्लांट से पंजाब के 1500 युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस प्लांट की लागत 1750 करोड़ रुपये होगी और इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस रूट के जरिए विशेष अलॉय स्टील के निर्माण के लिए ग्रीनफील्ड यूनिट स्थापित की जाएगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कंपनी को इसके लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है. पंजाब सिविल सचिवालय में VSSL के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डारेक्टर सचित जैन के साथ बैठकी की. इस दौरान सीएम मान ने बताया कि अब तक प्रदेश में 86 हजार करोड़ रुपये का कंपनी निवेश कर काम शुरू कर चुकी है.
सीएम ने किया पोस्ट
मुख्यमंत्री ने बैठक के संबंध में एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड द्वारा जापान की Aichi स्टील कॉर्पोरेशन के सहयोग से पंजाब में 1750 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड यूनिट लगाई जाएगी. जिससे कंपनी ग्रीन स्टील का उत्पादन करेगी. पंजाब में इस इनवेस्ट से 1500 से अधिक युवाओं को नौकरी मिलेगी. साथ ही राज्य की आर्थिक तरक्की को भी और गति मिलेगी. हमने वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड को सरकार की ओर से हर पहलू से सहयोग दिए जाने का भरोसा दिया.
सड़कों की मरम्मत के लिए जारी किया फंड
सीएम मान ने शुक्रवार को गुरुद्वारा साहिब की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए 95.54 लाख रुपये जारी किए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए यह फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए जितने फंड की जरूरत है, जिला प्रशासन को आवंटित कर दिए गए हैं. अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.