पंजाब में आज बड़ा खेला! मान सरकार में नए चेहरों की एंट्री, आज पांच मंत्री लेंगे शपथ
पंजाब कैबिनेट में चौथी बार फेरबदल होने जा रहा है. इससे पहले कई बार ऐसी स्थिति देखने को मिली है. रविवार (22 सितंबर) को मौजूदा मंत्रिमंडल से चार मंत्रियों ने कैबिनेट पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह पांच नए मंत्री बनाए जाएंगे.;
Punjab Cabinet: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नई सरकार का गठन हो गया है. दिल्ली के बाद अब पंजाब में फेरबदल देखने को मिल रहा है. सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नया फैसला करने जा रहा हैं. आज पंजाब कैबिनेट में पांच नए चेहरे शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री मान ने कैबिनेट विस्तार के लिए राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से समय मांग लिया है. इसलिए राजभवन के अंदर एक समारोह के दौरान नए मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.
चौथी बार फेरबदल
पंजाब कैबिनेट में चौथी बार फेरबदल होने जा रहा है. इससे पहले कई बार ऐसी स्थिति देखने को मिली है. रविवार (22 सितंबर) को मौजूदा मंत्रिमंडल से चार मंत्रियों ने कैबिनेट पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह पांच नए मंत्री बनाए जाएंगे. इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में बलकौर सिंह, चेतन सिंह जौड़ामाजरा, ब्रह्म शंकर जिम्पा और अनमोल गगन शामिल हैं.
ये नेता लेंगे शपथ
पंजाब कैबिनेट में आज पांच नए नेता मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. उनमें हरदीप सिंह मुंडियान, तरुणप्रीत एस सेंध, बरिंदर गोयल और मोहिंदर भगत शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार आज शाम करीब 5 बजे नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह को गोपनीय रखा जाएगा. सूत्रों के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार के खास नेताओं की मौजूदगी में ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
हरदीप सिंह
हरदीप सिंह साल 2022 में आप के टिकट पर चुनाव लड़ा जीत हासिल की. वर्तमान में वह साहनेवाल से विधायक हैं. यह सीट शिरोमणि अकाली दल की रही है.
मोहिंदर भगत
पंजाब कैबिनेट में शामिल होने वाले मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम सीट से उपचुनाव लड़ा और इसमें उनकी जीत हुई. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल को हराया था. मोहिंदर 1998 से 2001 तक और 2017 से 2020 तक पंजाब में बीजेपी के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. लेकिन कलह के कारण वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.
तरुणप्रीत सिंह
साल 2022 में तरुणप्रीत एस सेंध ने कोटली से आम के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के गुरकित सिंह को मात दी थी.
बरिंदर गोयल
आप नेता बरिंदर गोयल ने बीते विधानसभा चुनाव में एसएडी के परमिंदर सिंह ढींढसा को भारी वोटों से हराया था. परमिंदर ने साल 2017 में इस सीट के चुनाव जीता था लेकिन साल 2022 में गोयल ने बड़े अंतर से हराया. आज वह पंजाब कैबिनेट में शामिल होने जा रहे हैं.