पंजाब में 'सीएम दी योगशाला' योजना से लोगों को हो रहा लाभ, रंग ला रही सीएम मान की पहल

पंजाब सरकार की'सीएम दी योगशाला' योजना से बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान जनकल्याण योजनाओं को प्राथमिकता पर रखते हैं. इस योजना के तहत राज्य में कई स्थानों पर योग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. इससे पंजाब के सभी जिलों, ब्लॉकों और गांवों में लोगों को मुफ्त योग कक्षाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.;

( Image Source:  Credit- @AAPPunjab )

Punjab Government: पंजाब सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कई योजना चला रही है. मान सरकार ने हेल्थ स्कीम से भी पंजाब की जनता को राहत पहुंचाई है. जिनमें से एक 'सीएम दी योगशाला' योजना का नाम भी शामिल है.

पंजाब सरकार की'सीएम दी योगशाला' योजना से बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान जनकल्याण योजनाओं को प्राथमिकता पर रखते हैं. इस योजना के तहत राज्य में कई स्थानों पर योग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है.

क्या है सीएम दी योगशाला?

पंजाब सरकार की सीएम दी पाठशाला बेहद जरूरी है. स्कीम के जरिए फ्री योग क्लासेस दी जाती हैं. पंजाब में 35,000 से अधिक लोग इस स्कीम की लाभ उठा रहे हैं. इससे पंजाब के सभी जिलों, ब्लॉकों और गांवों में लोगों को मुफ्त योग कक्षाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. बता दें कि फ्री योग ट्रेनिंग के लिए टोल-फ्री नंबर 7669 400 500 जारी किया गया है.

टीचर्स देते हैं योगा ट्रेनिंग

इस स्कीम के तहत प्रमाणित और प्रशिक्षित योग शिक्षकों की टीमें गठित की गई हैं, जिन पर सीएम दी योगशाला का जिम्मा है. यह टीचर्स सोसाइटियों और मोहल्लों में लोगों को फ्री योगा ट्रेनिंग देते हैं. सरकार का उद्देश्य पंजाब की जनता को स्वस्थ और खुशहाल जीवन प्रदान करना है. जानकारी के अनुसार प्रदेश के 25 से अधिक शहरों में सीएम दी योगशाला चलाई जा रही है.

किन्हें मिल रहा लाभ?

सीएम दी योगशाला का लाभ राज्य के जवान, बुजुर्ग और बच्चों को मिल रहा है. वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहे हैं और खुद को बीमारियों से दूर रख पा रहे हैं. पंजाब में रोजाना 1,300 से अधिक योग क्लासेस संचालित की जाती हैं, जिससे 35,000 से ज्यादा व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं. इससे शारीरिक और मानसिक सेहत अच्छी रहती है.

महिलाओं के लिए योजना

पंजाब सरकार गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए भी स्पेशल स्कीम चला रही है. मान सरकार ने 60 करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान करेगी. इसकी शुरुआत जून 2024 में की गई थी. जिसमें महिला लाभार्थियों के अकाउंट में करीब 25 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. 19 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं को उनके पहले जीवित बच्चे पर 5000 रुपये, दूसरे पर 6000 रुपये देती है.

Similar News