मेरे पास कोई चारा नहीं... बैंक के बाथरूम में इमिग्रेशन कंपनी के मालिक ने खुद को मारी गोली, AIG से परेशान होकर उठाया कदम

मोहाली से एक दिल दहला देने वाले घटना सामने आई है. जहां एक इमीग्रेशन कंपनी के मालिक ने बैंक के बाथरूम में खुद को गोली मारी. खुदकुशी ने पहले शख्स ने पंजाबी में एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने AIG पर गंभीर आरोप लगाए हैं.;

( Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 11 Sept 2025 5:02 PM IST

पंजाब के मोहाली से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां सेक्टर-68 स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा के बाथरूम में एक इमिग्रेशन कंपनी के मालिक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बैंक में अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और इलाके में दहशत का माहौल फैल गया.

मौत से पहले मालिक ने सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने AIG पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही, अपने पति और पिता से माफी मांगी है और बताया है कि वह पैसों के लेने देन से भी परेशान हो गए थे.

बैंक के बाथरूम में अंधेरा सच

मृतक की पहचान राजदीप के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. शुरुआती जांच में पता चला कि राजदीप सेक्टर-80 में किराए के मकान में रहता था और उसने सेक्टर-82 में 'ओवरलैंड' नाम से इमिग्रेशन कंपनी चलायी.

AIG पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप

मौके से पुलिस को राजदीप का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जिसमें उसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में राजदीप ने पंजाब पुलिस के AIG गुरजोत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन्हें लगातार मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे और धमकियां दे रहे थे. राजदीप ने साफ कहा कि इन्हीं वजहों से वह अपनी जिंदगी खत्म करने को मजबूर हुआ.

पंजाबी में लिखा सुसाइड नोट 

आत्महत्या से पहले राजदीप ने पंजाबी में एक सुसाइड नोट लिखा था. इस नोट की शुरुआत उन्होंने अपने पिता, पत्नी और बेटे से माफी मांगते हुए की. राजदीप ने लिखा 'पिताजी, मुझे माफ कर देना. छवि, तुम भी मुझे माफ कर देना. मेरे पास अब कोई और रास्ता नहीं बचा.' आगे सुसाइड नोट में उसने अपने कुछ सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए. राजदीप ने लिखा कि चार लोगों ने उसका सारा पैसा हड़प लिया और उसे लगातार धमकियां दीं. उसने समीर, रिंकू और साइना का नाम लेते हुए कहा कि जिनके साथ वह काम करता था, उन्हीं ने उसे धोखा दिया. साथ ही आरोप लगाया कि रिंकू और साइना ने मिलकर उसे 40 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया.

2.46 करोड़ दिए थे उधार

सुसाइड नोट में राजदीप ने अपने बाकी बकाया लेन-देन का भी जिक्र किया. उसने बताया कि समीर अग्रवाल पर उसका 2.46 करोड़ रुपये बकाया है, जबकि 3.5 करोड़ रुपये गुरदियाल अंकल के हैं. राजदीप ने बताया कि पिछले चार महीनों से वह इन पैसों की मांग करता रहा, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. नोट में यह भी कहा गया कि उसका पार्टनर थिंद सर पूरे हिसाब-किताब से अच्छी तरह वाकिफ था और जानता था कि राजदीप के पास कोई बड़ा लेन-देन नहीं चल रहा था.


Similar News