पंजाब में गरीबों को मिलेगा घर! मान सरकार लागू करने वाली है पीएम आवास योजना 2.0

पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 को बहुत जल्द लागू किया जाएगा. पीएम आवास योजना 2.0 के तहत पंजाब के 2.5 लाख लोगों को नए घर दिए जाएंगे. सरकार ने इस योजना के तहत लोगों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को भी बढ़ा दिया गया है. पंजाब सरकार ने आर्थिक सहायता राशि में बढ़ोतरी वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब इस योजना के तहत 2.5 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें पंजाब सरकार 25 हजार की जगह 1 लाख रुपये देगी और केंद्र सरकार की ओर से 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 9 Dec 2025 1:29 PM IST

Punjab News: पंजाब सरकार प्रदेश की जनता के लिए लगातार लाभकारी योजना लेकर आ रही है. जिसमें साफ पेयजल, आवास, स्वास्थ्य सुविधाएं समेत तमाम सहायता शामिल है. अब मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश की आम जनता को आवास प्रदान करने वाले हैं. इसके लिए पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 को बहुत जल्द लागू किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार पीएम आवास योजना 2.0 के तहत पंजाब के 2.5 लाख लोगों को नए घर दिए जाएंगे. सरकार ने इस योजना के तहत लोगों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को भी बढ़ा दिया गया है.

पंजाब में मिलेंगे जनता को नए घर

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत गरीब लोगों को घर दिए जाएंगे. यह योजना इस महीने शुरू होने वाली है. पंजाब सरकार ने आर्थिक सहायता राशि में बढ़ोतरी वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस स्कीम के तहत प्रदेश में लोगों को पूर्व में 1,75,000 रुपये की मदद दी जाती थी. इसमें 25 हजार रुपये मान सरकार अपनी ओर से देती थी और 1,50,000 रुपये केंद्र सरकार देती थी. लेकिन अब इस योजना के तहत 2.5 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें पंजाब सरकार 25 हजार की जगह 1 लाख रुपये देगी और केंद्र सरकार की ओर से 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

कैसा होगा नया आवास?

पीएम आवास योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को 2 कमरे, 1 बाथरूम और 1 रसोईघर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी. लेकिन इसके लिए कुछ मानदंड तैयार किए गए हैं. जिन लोगों की प्रति वर्ष आय 3 लाख रुपये तक होगी, उन्हें ही योजना का लाभ प्राप्त होगा. साथ ही उनके पास 45 वर्ग गज जमीन भी होनी चाहिए. वहीं जिन लोगों को बीते 5 सालों में केंद्र या राज्य की किसी अन्य योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें सरकार द्वारा लाभ दिया जाएगा.

लेबर चौक पर लगाए गए BOCW Board कैंप

हाल ही में पंजाब सरकार ने श्रमिकों के लिए लेबर चौक पर कैंप का आयोजन किया. पंजाब भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (BOCW Board) ने प्रदेश के 19 जिलों में कैंप का आयोजन किया. राज्य में श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने अक्टूबर 2024 के आखिर सप्ताह में आयोजित समीक्षा में दिए गए निर्देश के बाद यह शुरुआत की. बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लेबर चौकों पर ये शिविर लगाए गए हैं. ये कैंप 18 नवंबर से 23 नवंबर तक जारी रहेंगे. जिन जिलों में आचार संहिता लागू है वहां कैंप 25 से 29 नवंबर तक लगाए जाएंगे.

Similar News