चिट्टा फूंक कर सुन्न हैं पंजाब के युवा... सास और पति ने मिलकर की बहू की हत्या, बोरे में भरकर फेंकी लाश, VIDEO से हुआ पर्दाफाश

लुधियाना में एक महिला की हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंका गया. बाइक पर दो युवक सवार थे, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. जब लोगों को शक हुआ तो लड़कों ने कहा कि इसमें सड़ा आम है और फिर एक शख्स वहां से फरार हो गया.;

( Image Source:  x- @mishrarajiv08 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 10 July 2025 2:04 PM IST

लुधियाना के आरती चौक के पास फिरोजपुर रोड पर मंगलवार को उस वक़्त सनसनी फैल गई जब दो बाइक सवार युवक एक बोरे में कुछ भारी सामान फेंककर भागने लगे. राहगीरों को शक हुआ, तो उन्होंने हिम्मत जुटाकर बोरा खोला और अंदर जो था, उसे देखकर सबके होश उड़ गए. बोरे में एक महिला की लाश थी.

पुलिस जांच में पता चला कि मृत महिला का नाम रेशमा है, जो महाराज नगर के पास सर्किट हाउस लेन नंबर 2 में अपने सास-ससुर के साथ किराए के मकान में रह रही थी. रेशमा की घरेलू ज़िंदगी बिल्कुल शांत नहीं थी. आस-पड़ोस से मिली जानकारी के मुताबिक, उसका अक्सर सास और पति से झगड़ा होता रहता था.

सास और पति ने मिलकर की हत्या

जांच में यह सामने आया कि रेशमा की हत्या उसी के घरवालों ने मिलकर की. पुलिस का कहना है कि रेशमा की सास दुलारी और पति ने मिलकर उसकी हत्या की और फिर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई.

मकान मालिक की गवाही

रेशमा के मकान मालिक मनोज ने पुलिस को एक बेहद अहम जानकारी दी. मनोज ने बताया कि 8 जुलाई को रेशमा का अपने ससुर किशन और सास दुलारी के साथ ज़ोरदार झगड़ा हुआ था. अगली सुबह उसने देखा कि गेट के पास एक चादर में कुछ लिपटा हुआ रखा था, उसे लगा शायद परिवार कमरा खाली कर रहा है. लेकिन जैसे ही मनोज ने इंटरनेट पर बोरे में लाश की खबर और वीडियो देखे, उसके हौसले टूट गए. उसे यकीन हो गया कि उसकी किरायेदार रेशमा की निर्मम हत्या हो चुकी है  और इसमें उसी के ससुरालवाले शामिल हैं.

सड़ा आम बताकर फेंकी लाश

रेशमा की लाश को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी अजय कुमार और उसके एक साथी को. दोनों आरोपी बाइक पर शव से भरा बोरा लेकर जा रहे थे. उन्होंने फिरोजपुर रोड पर डिवाइडर पर सड़ा आम बताकर शव फेंक दिया. लेकिन जब लोगों ने उन्हें रोका, तो वे बाइक छोड़कर भाग गए. पुलिस ने इस मामले में ससुर  किशन, सास दुलारी और अजय कुमार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Similar News