दुनिया से बेफिक्र कपल का रोमांस! लुधियाना में चलती कार की छत पर बैठकर किया Liplock | VIDEO

Ludhiana News: लुधियाना में एक कपल कार की छत पर बैठकर लिपलॉक करते नजर आया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वह लुधियाना के BRS नगर इलाके के लालबाग इलाके में एक किराए के PG में रहते हैं. हालांकि उनकी इस हरकत की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है.;

( Image Source:  @statemirrornews , canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 7 Oct 2025 12:35 PM IST

Couple Kissing Video Viral: सोशल मीडिया पर कपल के वीडियो आए दिन सामने आते हैं. कभी पार्क में तो कभी चलती बाइक पर Kiss करना आम बात हो गई है. पंजाब में तो हद की हो गई, यहां एक प्रेमी जोड़ा कार की छत पर बैठकर लिपलॉक करते नजर आए. अब ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

कपल का यह वीडियो लुधियाना का बताया जा रहा है. दोनों सनरूफ खोलकर एक-दूसरे के साथ लिपलॉक कर रहे हैं. आसपास से गुजर रहे लोगों ने उनकी गंदी हरकत को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. ये वीडियो लुधियाना के keys होटल के पास शुक्रवार का बताया जा रहा है.

कार की छत पर रोमांस

वायरल वीडियो लुधियाना के keys होटल के पास शुक्रवार का बताया जा रहा है. एक कार में बैठा कपल सार्वजनिक जगह पर बिना किसी की परवाह किए एक-दूसरे को गले लगाकर घूमता दिखा. इसके बाद वह Kiss करने लगे. कुछ लोगों का कहना है कि कपल विदेशी है.

दोनों युगांडा के निवासी हैं और पंजाब में पढ़ाई करने आए हैं. वह लुधियाना के BRS नगर इलाके के लालबाग इलाके में एक किराए के PG में रहते हैं. हालांकि उनकी इस हरकत की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. लोगों का कहना है कि एडवांस बनने का मतलब ये नहीं कि सड़कों पर अश्लीलता फैलाएं.

दिल्ली मेट्रो में कपल ने किया Kiss

इससे पहले दिल्ली मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक लड़की और लड़का आपस में गले मिल रहे थे. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को किस करने लगे. इस दौरान कई यात्री वहां मौजूद थे, लेकिन कपल को न शर्म थी न कैमरे का डर. वह तो बस प्यार के नशे में डूबे हुए थे. इंटरनेट पर आए दिन कपल के रोमांस करते वीडियो सामने आते हैं, जो सामाजिक तौर पर बेहद शर्मनाक है.

गरबा प्रोग्राम में Kiss करता कपल

हाल ही में गुजरात के वडोदरा में गरबा पंडाल में एक लड़की और लड़का एक दूसरे को किस करते हुए कैमरे में कैद हो गए. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे अश्लील बताया और कहा कि इससे नवरात्रि जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहार की पवित्रता को ठेस पहुंची है. वीडियो वायरल होने के बाद कपल ने माफी मांगी. इस जोड़ी ने शहर की एक पुलिस स्टेशन में लिखित माफी दी और अगले ही दिन ऑस्ट्रेलिया लौट गई.

Similar News