लुधियाना की दुल्हन का अनोखा अंदाज, डोली और पालकी नहीं खुद THAR ड्राइव कर पहुंची ससुराल, लोग हुए फिदा

लुधियाना की एक दुल्हन ने अपनी विदाई को इतना खास बना दिया कि सोशल मीडिया पर हर कोई उसकी तारीफ करता नहीं थक रहा है. जहां परंपरागत तौर पर दुल्हनें डोली या पालकी में ससुराल जाती हैं, वहीं इस दुल्हन ने सारे रिवाजों को पीछे छोड़ते हुए खुद महिंद्रा थार ड्राइव करने का फैसला लिया.;

( Image Source:  instagram-@chirag_ke_bhaw_badgye )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 11 Dec 2025 12:06 PM IST

लुधियाना की एक दुल्हन ने अपनी विदाई को ऐसा ट्विस्ट दिया कि देखने वाले हैरान भी रह गए और वाह-वाह भी बोल उठे. जहां आमतौर पर दुल्हनें डोली या कार में बैठकर ससुराल जाती हैं, वहीं इस दुल्हन ने सारे पारंपरिक ढर्रे तोड़ते हुए खुद स्टीयरिंग थाम लिया. भारी लहंगे और गहनों के साथ जब वह अपनी SUV में बैठीं तो उनका कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा था. यही अलग अंदाज अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.

ये भी पढ़ें :स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस अनोखी विदाई का वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है. लोग दुल्हन के इस हटकर स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स इसे ‘मॉडर्न विदाई गोल’ बता रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि दुल्हन ने साहस और स्टाइल का अनोखा कॉम्बिनेशन पेश किया है. 

लुधियाना की दुल्हन का अनोखा अंदाज

वीडियो की नायिका हैं भावनी तलवार वर्मा, जो पेशे से ग्राफिक डिजाइनर हैं. नवंबर में उनकी शादी चिराग वर्मा के साथ हुई और इसके बाद जो हुआ, उसने इस जोड़ी को सोशल मीडिया का स्टार बना दिया. भावनी ने तय किया था कि उनकी विदाई बिल्कुल साधारण नहीं होगी. दूल्हा-दुल्हन बैठे वाहन को कोई और चलाए, यह सामान्य बात है, लेकिन भावनी ने इसे नियम नहीं बनने दिया. उन्होंने खुद महिंद्रा थार का स्टीयरिंग थामा और ससुराल की ओर रवाना हो गईं.

लहंगे में ड्राइव कर दुल्हन पहुंची ससुराल

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि भारी लहंगा और चमकदार गहनों के बावजूद भावनी पूरे आत्मविश्वास के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वह सहजता से थार की ड्राइविंग सीट संभालती हैं और मुस्कुराते हुए चिराग को पास बैठने का इशारा करती हैं. दूल्हा भी मज़े में साथ देता है और डरने का ड्रामा करते हुए बोल पड़ता है, "राम-राम, सही-सलामत पहुंचा देना." उनका यह हल्का-फुल्का मज़ाक दर्शकों को खूब भा रहा है और इसी वजह से वीडियो और भी दिलकश लग रहा है.

सोशल मीडिया पर छाया कपल 

विदाई का यह वीडियो सामने आते ही रातोंरात वायरल हो गया. चिराग ने तो इसके बाद एक नया इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना लिया, जिसका नाम रखा, "चिराग के भाव बढ़ गए." नाम में ‘भाव’ दरअसल भावनी का ही मजेदार रेफरेंस है. इस कपल की केमिस्ट्री और मस्ती भरी बातें यूजर्स को काफी पसंद आ रही है. 

लोगों ने की तारीफों की बारिश

वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है. लड़कियां कह रही हैं कि वे भी अपनी विदाई ऐसे ही करना चाहती हैं, जबकि लड़के भावनी के कॉन्फिडेंस और स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस अनोखी विदाई ने यह साबित कर दिया कि भावनाओं को दिखाने का तरीका बदल सकता है, लेकिन शादी के पलों की खूबसूरती कभी कम नहीं होती.

Similar News