'पीड़ित की पीठ पर लिखा धोखेबाज...', 11 लोगों को दी लिफ्ट, फिर की हत्या

पंजाब में एक सीरियल किलर को अरेस्ट किया गया है जिसने 11 लोगों को मार डाला है. सीरियल किलर ने रूपनगर, होशियारपुर और फतेहगढ़ जिलों में लोगों को मारा. अधिकारियों का कहना था कि आरोपी नशे का आदी था. सीरियल किलर के अनुसार, लोगों को मारने के बाद वह पैर छूकर माफी मांगता था.;

( Image Source:  freepik )

पंजाब में 11 लोगों को 18 महीने के अंदर जान से मारने वाले सीरियल किलर को मंगलवार को रूनगर जिले से अरेस्ट कर लिया गया है. आरोपी की उम्र 33 साल है और उसका नाम राम सरूप है. वह होशियारपुर के गढ़शंकर के चौरा गांव का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, सभी पीड़ित पुरुष थे जिन्हें लिफ्ट देने के बाद उनके साथ आरोपी ने सेक्सुअल एक्टिविटी की. फिर आरोपी ने उन लोगों से पैसे मांगे इंकार करने पर विवाद होने पर उन लोगों को मार डाला.

अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामले में आरोपी ने पीड़ित के कपड़ों के टुकड़े से गला घोंटा है, वहीं अन्य मामलों में लोग सिर पर चोट लगने की वजह से मर गए. एक की हत्या में आरोपी ने एक पीड़ित क पीठ पर 'धोखेबाज' लिखा था. जो एक निजी कारखाने में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाला एक पूर्व सैनिक था.

आरोपी हुआ गिरफ्तार

आरोपी को 18 अगस्त को शरु में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने टोल प्लाजा मोदरा में चाय और पानी परोसने वाले 37 साल के व्यक्ति को मार डाला ता. पूछे जाने पर आरोपी ने खुलासा किया कि उसने 10 और लोगों को मारा है. पुलिस का कहना है कि इनमें से 5 मामलों की अभी पुष्ति हो चुकी है, बाकी के बारे में पता लगाने की जांच जारी है.

इन में से एक 34 साल के व्यक्ति को मारा गया था जो कि ट्रैक्टर रिपेयर करता था, जिसकी हत्या 5 अप्रैल को पीट-पीटकर कर दी गई थी. वहीं 24 जनवरी को कार में एक शव मिला था, जिसकी हत्या का जुर्म भी शामिल है. आरोपी गिरफ्तार हो गया है.

आरोपी ने कहां-कहां के लोगों को मारा?

सीरियल किलर ने रूपनगर, होशियारपुर और फतेहगढ़ जिलों में लोगों को मारा. अधिकारियों का कहना था कि आरोपी नशे का आदी था. सीरियल किलर के अनुसार, लोगों को मारने के बाद वह पैर छूकर माफी मांगता था, क्योंकि उसे दुख होता था. नशे में होने के बाद आरोपी ने अपराध कबूल किया और फिर कहा कि नशे में होने के बाद अपराध याद नहीं रहता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं. होमोसेक्सुअलिटी के वजह से परिवार वालों ने उसे दो साल पहले छोड़ दिया था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपी गिरफ्तार हो गया है और उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.

Similar News