सरकारी बैंक के बड़े कर्जों की प्रोसेसिंग फी माफ, सीएम मान ने दिया धमाकेदार दीवाली गिफ्ट

ख्यमंत्री ने सहकारी बैंक द्वारा सभी बड़े कर्जों पर एक महीने की प्रोसेसिंग फीस को माफ कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीरो प्रोसेसिंग फीस सीमित समय के लिए है. यह 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक लागू रहेगी. ग्राहक इनमें से कोई भी लोन लेंगे उन्हें तय अवधि के दौरान व्यक्तिगत लोन, उपभोक्ता लोन और वाहन लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी.;

CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दीवाली के पहले सहकारी बैंक को बड़ा तोहफा दिया है. जिससे बैंके के बड़े कर्जदाता काफी खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंक द्वारा सभी बड़े कर्जों पर एक महीने की प्रोसेसिंग फीस को माफ कर दिया है.

सीएम मान ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को कहा कि पंजाब सरकार का उद्देश्य राज्य में सहकारी बैंक की स्थिति को मजबूत करना है. इसी दिशा में यह फैसला लिया गया है. इससे सभी को लाभ मिलने वाला है.

दीवाली से पहले दी सौगात

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सहकारी बैंक द्वारा सभी बड़े कर्जों पर एक महीने की प्रोसेसिंग फीस माफ किया जाएगा. यह फैसला ग्राहकों को व्यक्तिगत, उपभोक्ता और कार लोन की सुविधा देने के लिए लिया गया है. उन्होंने कहा कि बैंक सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को उनकी सामाजिक-आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. साथ ही घरों के लिए वस्तुओं की खरीद लोन लेने में भी कोई पेरशानी नहीं होगी.

लोन फाइल करना होगा आसान

सीएम मान ने बताया कि इस फैसले से बैंक से सस्ती दरों पर वाहन ऋण प्राप्त करने में मदद मिलेगी. जिससे आप आराम से कार लोन लेकर अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं. देश में बड़ी धूमधाम से दीवाली का त्योहार मनाया जाता है. इन दिनों लोग खरीदारी भी कर रहे है. ऐसे में पंजाब सरकार के फैसले ने लोगों की खुशी को डबल कर दिया है.

कब तक मिलेगी राहत

जानकारी के अनुसार इसका लक्ष्य सहकारी बैंकों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना भी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीरो प्रोसेसिंग फीस सीमित समय के लिए है. यह 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक लागू रहेगी. ग्राहक इनमें से कोई भी लोन लेंगे उन्हें तय अवधि के दौरान व्यक्तिगत लोन, उपभोक्ता लोन और वाहन लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी.

ऐसे उठाए फायदा

ग्राहक चंडीगढ़ स्थित पंजाब राज्य सहकारी बैंक की 18 शाखाओं में से किसी में भी संपर्क कर सकते हैं. यहां से आप बिना किसी परेशानी के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सीएम मान का उद्देश सहकारी बैंक का विकास करना है. उन्होंने लोगों से भारी संख्या में योजना का लाभ उठाने की अपील की है.

Similar News