कभी खेत में तो कभी ट्रैक्टर पर, Uppal Farm Tractor Girl के पांच Viral Video ने मचाया बवाल; MMS कांड में हो गया समझौता!

Uppal Farm Tractor Girl एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं. कभी खेतों से तो कभी ट्रैक्टर पर उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस समय उनकी पांच क्लिप्स ट्रेंड में हैं और खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच, उनसे जुड़ा एक MMS विवाद भी सामने आया था. खबरों के मुताबिक, अब दोनों पक्षों के बीच यह मामला सुलझा लिया गया है, लेकिन उनके वीडियो का वायरल बुखार अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 23 Aug 2025 4:37 PM IST

सोशल मीडिया पर 'Uppal Farm Tractor Girl ' के नाम से मशहूर लड़की का प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद पूरे पंजाब में सनसनी फैल गई थी. खेतों और ट्रैक्टर पर शूट किए गए उसके पांच वायरल वीडियो ने बवाल मचा दिया. बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में हल्ला मचा था कि इस लड़की का इसके मंगेतर के साथ प्राइवेट वीडियो वायरल हो गया है आरोप था कि उसका मंगेतर प्रभजीत और उसका दोस्त इंदर लंबे समय से नशा देकर उसके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे.

Uppal Farm Tractor Girl कभी खेत पर तो कभी ट्रैक्टर में वीडियो शूट करती है जिसने लिए वह जानी जाती है. इसी कारण सोशल मीडिया में ज्यादातर लोग ट्रैक्टर वाली लड़की के नाम जानी जाती है और सोशल मीडिया के Instagram में harjinderkauruppal के 72.4K फॉलोअर्स हैं.

अब इस हाई-प्रोफाइल केस में नया मोड़ आया है, ताज़ा जानकारी के मुताबिक, लड़की और लड़के दोनों परिवारों के बीच आपसी मतभेद खत्म कर समझौता हो गया है। पीड़िता ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अफवाहों से बचने और नाम गलत तरीके से न घसीटने की अपील की है.

लड़की की सफाई -'किसी भी गलत अफवाह से मुझे दूर रखें'

पीड़िता ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि, मेरा किसी भी यादविंदर नाम के युवक से कोई रिश्ता नहीं था. हां, मैं जग्गा नाम के शख्स के जरिए उससे मिली थी, लेकिन केवल दोस्ती के स्तर तक. कृपया मुझे अफवाहों और विवादों में न घसीटा जाए. मैं अपना जीवन ईमानदारी और काम के दम पर बनाना चाहती हूं, न कि झूठी चर्चाओं से.

लड़के के पिता का बयान- "बेटे से गलती हुई"

पंजाब केसरी की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के के पिता ने माना कि इस विवाद के पीछे गलतफहमी थी, जो अब खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमने परिवारों के बीच बैठकर आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया है. बेटे से गलती हुई है, इसके लिए हम माफी मांगते हैं। लोगों से भी अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को तुरंत हटाएं.

आरोप- नशा देकर किया रेप और वीडियो वायरल

इससे पहले पीड़िता गुर्मनजोत कौर (19) ने आरोप लगाया था कि उसका एक्स-फ़ियॉन्से प्रभजीत और दोस्त इंदर ने उसे नशा देकर रेप किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाई. फरवरी 2025 में रिश्ता टूटने के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. लड़की का दावा था कि वीडियो लीक करना सोची-समझी ब्लैकमेलिंग की साज़िश थी. पुलिस ने इस मामले में रेप और अश्लील कंटेंट फैलाने का केस दर्ज किया, लेकिन शुरुआती दिनों में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

महिला आयोग की दखल

बढ़ते विवाद को देखते हुए पंजाब महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाया और पुलिस से 22 अगस्त तक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. आयोग ने साफ कहा था कि इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उप्पल फार्म गर्ल केस ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. जहां एक तरफ कई लोग लड़की के समर्थन में सामने आए, वहीं कुछ यूजर्स ने इस पर सवाल भी उठाए। अब दोनों परिवारों में समझौते की खबर के बाद लोग इसे "कांड का अंत" बता रहे हैं.

Similar News