'कांग्रेस को नहीं दिखती जनता की तकलीफें', डेरा बाबा नानक में सीएम मान की रैली, विपक्ष पर किया हमला
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को डेरा बाबा नानक पहुंचे. यहां पर उन्होंने उपचुनाव के लिए AAP उम्मीदवार गुरदीप रंधावा की रैली में शामिल होने के लिए डेरा गए. मान ने कहा कि कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य सत्ता के लिए आपस में लड़ना है. उन्हें जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है.;
CM Bhagwant Maan: पंजाब में आगामी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दिशा में मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रैली और सभाएं कर रहे हैं. रविवार को वह डेरा बाबा नानक पहुंचे.
मुख्यमंत्री उपचुनाव के लिए AAP उम्मीदवार गुरदीप रंधावा की रैली में शामिल होने के लिए डेरा गए. इस दौरान उन्होंने एक विशाल रैली को संबोधित किया. साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
सीएम मान का संबोधन
मुख्यमंत्री भगवंत मान डेरा बाबा नानक में रैली को संबोधित किया. मान ने कहा कि कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य सत्ता के लिए आपस में लड़ना है. उन्हें जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है. ये लोग सत्ता के लिए लड़ते हैं,हम आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि हमने पंजाब के लोगों को फ्री बिजली दी है और उनके लिए अच्छे स्कूल व अस्पताल बनवा रहे हैं.
सड़क हादसे में आई कमी-सीएम मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में अब सड़कों हादसों में कमी आई है. इसके लिए नए वाहनों से लैस 'रोड सेफ्टी फोर्स' का गठन किया. इसकी वजह से पिछले छह महीने में सड़क हादसों में होने वाली मौत के मामलों में 45 प्रतिशत की गिरावट आई है. साथ ही ट्रैफिक जाम में भी कमी दर्ज की गई है. क्योंकि वो सड़कों पर बिना वजह गाड़ियों को नहीं रोकते हैं.
रोजगार में वृद्धि
सीएम मान ने रैली को संबोधित करते हुए रोजगार पर बात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले ढाई सालों में पंजाब सरकार ने युवाओं को 45 हजार से अधिक नौकरियां दी हैं. प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि पंजाब में टाटा स्टील, बीएमडब्ल्यू, सनातन टेक्सटाइल्स, क्लास, वर्बियों और फ्रायडेनबर्ग जैसी कई कंपनियां प्लांट लगा रही हैं. इससे और अधिक युवाओं को नौकरी मिलेगी.
अवैध कॉलोनियां पर बोले मुख्यमंत्री
सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार ने रजिस्ट्री में एनओसी की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए विधानसभा कानून पारित किया है. पिछली सरकारों ने बिल्डरों के साथ मिलकर अवैध कॉलोनियां बनाकर मुनाफा कमाया है. उन्होंने कहा कि बादल परिवार ने सिर्फ समुदाय के नाम का शोषण किया है. सीएम ने कहा कि हम राजनीति में पैसा कमाने नहीं आए हैं. हम ढाबों, रेत की खदानों या बसों में हिस्सेदारी नहीं चाहते. बल्कि हम 3.5 करोड़ पंजाबियों के सुख-दुख में भागीदार बनना चाहते हैं.