महिला कैदियों के लिए CM मान का एलान, आंगनवाड़ी में होगा बच्चे का एडमिशन

पंजाब सरकार ने राज्य के जेलों में अपने अपराधों की सजा काट रही महिला कैदियों के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सराहनीय कदम उठाया है. सरकार ने उनके बच्चों का एडमिशन आंगनवाड़ी में करवाने की घोषणा की है. इन बच्चों को सरकार की ओर से पौष्टिक भोजन और प्राथमिक शिक्षा दी जाएगी.;

( Image Source:  @AAPPunjab )

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार बड़े फैसले ले रही है. जेलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे कैदी भाग ना पाए. वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महिला कैदियों के लिए बड़ी घोषणा की है. सरकार के नए एलान से कैदियों के बच्चों की शिक्षा में मदद मिलेगी.

जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार ने राज्य के जेलों में अपने अपराधों की सजा काट रही महिला कैदियों के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सराहनीय कदम उठाया है. सरकार ने उनके बच्चों का एडमिशन आंगनवाड़ी में करवाने की घोषणा की है. इन बच्चों को सरकार की ओर से पौष्टिक भोजन और प्राथमिक शिक्षा दी जाएगी.

आंगनवाड़ी में पढ़ेंगे बच्चे

पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मान सरकार की इस नई पहल के बारे में बताया. मंत्री ने फरीदकोट की मॉर्डन सेंट्रल जेल का दौरा किया और महिला कैदियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिला कैदियों और उनके बच्चों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उनके बच्चों का आंगनवाड़ी में दाखिला कराया जाएगा. इस पहल के तहत पोषण कार्यक्रम और प्रारंभिक शिक्षा का लाभ बच्चों को दिया जाएगा.

महिला कैदियों के लिए फैसले

बलजीत कौर ने जेल में महिला कैदियों को कौशल विकास का अवसर भी प्रदान किया. जिससे वह आत्मनिर्भर बने और जेल से बाहर आने के बाद खुद कमा सकें. मंत्री ने उन्हें सशक्त बनाने के लिए जेल में एक सिलाई केंद्र का उद्घाटन भी किया. साथ ही जेल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ. इसमें महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया.

हाई-टेक को रही जेलें

पंजाब सरकार जेलों के लिए हाई-टेक बनाने के लिए कई बड़े फैसले ले रही है. जेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सीएम मान ने नेतृत्व में सरकार लुधियाना के पास ही 100 करोड़ रुपये की लागत से 50 एकड़ में हाईटेक सुविधाओं से लैस जेल का निर्माण कराया जा रहा है. इस बड़ी जेल में 300 अपराधियों को रखने की व्यवस्था है. 

Similar News