BJP चल रही गंदी चाल... हरियाणा को 8500 क्यूसेक पानी देने के फैसले पर CM मान ने जताई नाराजगी

Haryana Punjab Water Row: हरियाणा और पंजाब के बीच पानी के बंटवारे को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. अब भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने हरियाणा को 8500 क्यूसेक पानी देने के फैसला किया है. इससे पंजाब के सीएम भगवंत मान नाराज हो गए. उन्होंने भाजपा को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, हम किसी भी कीमत पर यह डाका बर्दाश्त नहीं करेंगे. पंजाब के लिए पानी को लेकर गंदी चाल चली जा रही है. लेकिन हम इसे सफल नहीं होने देंगे.;

( Image Source:  @BhagwantMann )

Haryana Punjab Water Row: हरियाणा और पंजाब सरकार के बीच लंबे समय से पानी को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री के बीच मनमुटाव देखने को मिल रहा है. विवाद के बीच भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने हरियाणा को उसके हिस्से का 8500 क्यूसेक पानी देने का फैसला किया है. लेकिन पंजाब सरकार बोर्ड के इस फैसले से नाराज नजर आ रही है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान BBMB फैसले का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब के अधिकारियों पर डाका हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. बता दें कि BBMB भाखड़ा, रंजीत और पोंग सागर बाधों का पानी दोनों राज्यों के बीच बांटा जाता है. यह पानी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में जाता है.

हरियाणा को पानी देने से CM मान नाराज

  • बुधवार को BBMB बोर्ड की मीटिंग हुई, जिसमें हरियाणा को 8500 क्यूसेक पानी देने पर सहमति बनी. हालांकि पंजाब ने फैसले का विरोध किया.
  • पंजाब सरकार का दावा है कि हम पहले ही अपने हिस्से का पानी उपयोग कर चुके हैं. रंजीत और पोंग सागर में पानी का लेवल भी कम है. कहा जा रहा है कि बोर्ड ने भाजपा शासित हरियाणा और राजस्थान का समर्थन किया है.
  • सीएम मान ने एक्स पोस्ट में लिखा, पंजाब और पंजाबियों के हक का पानी BBMB के जरिए हरियाणा को दिया जा रहा है. केंद्र और हरियाणा बीजेपी सरकार पंजाब के खिलाफ है.
  • उन्होंने कहा, हम किसी भी कीमत पर यह डाका बर्दाश्त नहीं करेंगे. पंजाब के लिए पानी को लेकर गंदी चाल चली जा रही है. लेकिन हम इसे सफल नहीं होने देंगे.
  • भगवंत मान ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को एक पत्र भी लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा कि पंजाब के पास हरियाणा को देने के लिए ज्यादा पानी नहीं है.
  • उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाबियों के खिलाफ साजिश रच रही है और जबरदस्ती पानी पर डाका डालना चाहती है.
  • इस मामले पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने एक बार फिर पंजाब के किसानों के साथ धोखा किया है.
  • उन्होंने कहा, हरियाणा को 8500 क्यूसिक दिए जाने वाला पानी पर पंजाब की जनता का हक है. ये वही पानी है जो पंजाब के खेतों, पंजाब के किसानों का अधिकार है. कांग्रेस ने चुप साध ली और भाजपा लूट रही है.

Similar News