भगवंत मान के AI अश्लील VIDEO के पीछे केजरीवाल का हाथ! BJP नेता Tajinder Bagga का दावा, बोले- वीडियो तब का है जब वो विदेशी...
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के AI द्वारा बनाए गए अश्लील वीडियो को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा का दावा है कि इन वीडियो के पीछे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का हाथ है. बग्गा ने कहा कि यह वीडियो तब का है जब मान सांसद थे और विदेश दौरे पर थे. मामला मोहाली के स्टेट साइबर क्राइम थाने में दर्ज किया गया है, और पुलिस अब डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है. वीडियो का उद्देश्य समाज में नफरत और अशांति फैलाना बताया जा रहा है.;
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के कथित अश्लील डीपफेक दो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. मोहाली स्थित स्टेट साइबर क्राइम थाने ने इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें से नौ लोग वीडियो को शेयर करने वाले हैं. पुलिस ने कहा कि डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच जारी है और वीडियो की उत्पत्ति और वायरल करने के मकसद को पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. बग्गा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'किसी ने मुझसे कहा कि भगवंत मान एमएमएस के पीछे अरविंद केजरीवाल हैं?" इस बीच, मोहाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संदिग्धों की पहचान कर गिरफ्तार करने की तैयारी शुरू कर दी है.
डीपफेक वीडियो का खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, जगमन समरा नामक शख्स ने फेसबुक पर दो वीडियो जारी किए थे, जिनमें दिखाया गया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान किसी महिला के साथ हैं. समरा ने इन वीडियो को सीएम की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से प्रकाशित किया. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पुष्टि की है कि वीडियो एआई तकनीक से तैयार किए गए डीपफेक हैं.
क्यों किया गया Viral Video?
पुलिस का कहना है कि इन वीडियो का उद्देश्य लोगों में नफरत फैलाना और सामाजिक सौहार्द को भंग करना है. कंटेंट अश्लील और भड़काऊ था, जिससे राज्य में अशांति फैल सकती थी. समरा ने दावा किया कि जो भी इस वीडियो को नकली साबित करेगा, उसे वह पांच करोड़ रुपये का इनाम देगा.
दो फेसबुक अकाउंट की जानकारी
जगमन समरा ने दो अलग-अलग फेसबुक अकाउंट बनाए हुए हैं. एक अकाउंट में उसने खुद को डबल एफएफ स्टोर का मालिक और सीईओ बताया और लिखा कि उसने सरकारी रनवीर कॉलेज संगरूर से एमए किया है. इस अकाउंट को 33 हजार लोग फॉलो कर रहे हैं. दूसरे अकाउंट में उसने बताया कि वह उसी स्टोर में काम करता है और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से पढ़ाई की है. इस अकाउंट को 32 हजार लोग फॉलो कर रहे हैं.
पुलिस की कार्रवाई
इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने कहा कि वीडियो के डिजिटल साक्ष्यों की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वीडियो की उत्पत्ति कहां से हुई और इसे किस मकसद से वायरल किया गया. लोकसभा चुनाव से पहले भी इंटरनेट मीडिया पर कई फर्जी वीडियो और पोस्ट वायरल करके गलत दावे किए गए थे.
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले के पीछे अरविंद केजरीवाल का हाथ है. उनका कहना है कि वीडियो का उद्देश्य केवल सीएम भगवंत मान की छवि को धूमिल करना था और राजनीतिक लाभ उठाना था. Tajinder Bagga ने एक ट्वीट में लिखा कि, देश के एक मुख्यमंत्री का MMS वायरल हो रहा हैं . वीडियो तब का है जब वो सांसद थे और विदेशी दौरे पे थे . राज्य की पुलिस किसी तरीके से उस मामले पे लीपा पोती कर रही हैं लेकिन कर नहीं पा रही.