पढ़ाई में अड़चन पैदा कर रही दिल्ली की हवा! पैरेंट्स नहीं दे रहे DU में एडमिशन की मंजूरी, चंडीगढ़ के छात्र ने शेयर की परेशानी

Chandigarh News: चंडीगढ़ के छात्र ने अपने Reddit पोस्ट में बताया कि राजधानी की हवा में प्रदूषण की वजह से मुझे पैरेट्स डीयू में एडमिशन नहीं लेने दे रहे. उसने लिखा कि तीन एंट्रेंस एग्जाम में असफल रहने और मानसिक रूप से कई सालों के बाद यह सफलता उसके लिए बहुत मायने रखती थी;

( Image Source:  canava )

Chandigarh News: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा बड़ा होकर किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले और पढ़ाई करे. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में एडमिशन लेना बड़ी बात होती है. अब के पंजाब के चंडीगढ़ में एक लड़का एग्जाम पास करके भी एडमिशन नहीं ले पाया. उसने रेडिट पोस्ट पर अपनी बात शेयर की है.

चंडीगढ़ के छात्र ने अपने Reddit पोस्ट में बहुत दुखी होकर बताया कि उसने डीयू के हंसराज कॉलेज में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के जरिए एडमिशन लेने के लिए पास हो गया, लेकिन उसके माता-पिता उसे दिल्ली भेजने से मना कर रहे हैं क्योंकि उन्हें राजधानी की हवा में प्रदूषण की चिंता सता रही है.

छात्र की पोस्ट हुई वायरल

छात्र ने लिखा कि दिल्ली की हवा खराब होने की वजह वह कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पा रहा है. क्योंकि उसके मम्मी-पापा नहीं मान रहे हैं. उसने लिखा कि तीन एंट्रेंस एग्जाम में असफल रहने और मानसिक रूप से कई सालों के बाद यह सफलता उसके लिए बहुत मायने रखती थी, इसलिए यह निर्णय उसके सपनों पर पानी फेरने जैसा है.

पोस्ट में उसने लिखा, दिल्ली की प्रदूषण को लेकर पैरेंट्स ने जाने से मना कर दिया. मैं समझता हूं चिंता जायज है, लेकिन जब मैं इसके बहुत करीब पहुंच चुका हूं तो जैसे मेरे सपने दबकर रह गए हैं. मैं फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं और काफी दिल टूटा हुआ हूं.

यूजर्स का रिएक्शन

पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक ने लिखा, एक यूज़र ने लिखा, उन्हें समझाएं कि हंसराज में शामिल होना और उस अवसर को जाने देना एक गलती होगी. दूसरे ने कहा, उन्हें समझाएं कि इसमें शामिल होना और अवसर को बर्बाद करना मूर्खता होगी. तीसरे यूजर ने सुझाव दिया, भाई अगर तुम यहां नहीं आओगे तो बहुत कुछ मिस कर दोगे, प्रदूषण एक समस्या है, लेकिन तुम्हें इससे सिर्फ तीन महीने ही जूझना है.

 

वायु प्रदूषण से कैसे बचें?

  • प्रदूषण के हाई लेवल वाले दिनों में शारीरिक गतिविधियों जैसे दौड़ या साइकिलिंग कम करें.
  • उच्च गुणवत्ता वाले मास्क पहनें जो PM2.5 जैसे सूक्ष्म कणों को फिल्टर करते हैं.
  • HEPA फिल्टर वाले एयर प्यूरिफायर का उपयोग करें.
  • पिक-टाइम ट्रैफिक सुबह और शाम में खिड़की दरवाजे बंद रखें.
  • स्नेक प्लांट, पीस लिली, एलोवेरा जैसे इनडोर पौधे वायु को साफ रखने में मदद करते हैं.

Similar News