पंजाब सरकार की बिल लाओ इनाम पाओ योजना हुई सफल, 3592 लोगों ने जीता करोड़ों का इनाम
पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई बिल लाओ इनाम पाओ योजना पर पंजाब वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने योजना की सफलता का एलान किया है.;
पंजाब सरकार ने साल 2023 में बिल लाओ इनाम पाओ' योजना की शुरुआत की थी. वहीं अब पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस योजना की शानदार सफलता का एलान किया है. उन्होंने बताया कि साल 2024 दिसंबर तक इस योजना के तहत मेरा बिल एप पर अपने बिल अपलोड करने के लिए 3,592 विजेताओं को 2 करोड़ 11 लाख 42 हजार 495 रुपए के ईनामों से नवाजा गया है.
इस सफलता की पुष्टि खुद पंजाब सरकार के वित्त मंत्री द्वारा की गई है. इस संबंध में उन्होंने एक प्रेस रिलीज भी जारी किया है.
सफल हुई बिल लाओ इनाम पाओ
इस संबंध में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस रीलिज जारी करते हुए कहा कि साल 2023 सितंबर में इस योजना की शुरुआत हुई थी. बिल लाओ इनाम पाओ योजना को शुरू करने का मकसद इमानदार टैक्स पेयर्स को रिवॉर्ड देना था. इस दौरान वित्त मंत्री ने जानकारी दी और कहा कि अब तक इस बिल के तहत मेरा बिल एप पर 1,27,509 बिल अपलोड किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने ग्राहकों को प्रोत्साहित किया है.
वहीं उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पहले ही 2,752 विजेताओं को 1,59,93,965 रुपये के पुरस्कार बांटे जा चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नवंबर महीने के लिए 15 लाख 2 हजार 10 रुपये के पुरस्कार जीतने वाले 247 विजेताओं के नाम का एलान किया गया है.
क्या है इस योजना का मकसद?
इस योजना को शुरू करने के पीछे के मकसद पर वित्त मंत्री ने कहा कि CM भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राजस्व में वृद्धि और सार्वजनिक धन के सही उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए कई प्रगतिशील पहल लागू की हैं. साथ ही टैक्स पेयर को रिवॉर्ड देने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है. इसी के साथ सरकार ने पब्लिक फंडिंग का सही उपयोग तय करने के लिए कई प्रोग्रेसिव उपाय लागू किए हैं.