Teleperformance ग्रुप के सीईओ से मिले भगवंत मान, पंजाब को डिजिटल हब बनाने पर फोकस, कई मुद्दों पर हुई बात

मुख्यमंत्री भगवंत मान टेलीपरफार्मेंस (टीपी) के चेयरमैन और सीईओ डेनियल जूलियन से मुलाकात की. दोनों के बीच पंजाब को भारत का डिजिटल हब बनाने पर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में इस विशाल क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने इस बात की सराहना की कि टेलीपरफार्मेंस के मोहाली में 16,000 से अधिक कर्मचारी हैं.;

( Image Source:  Credit- @BhagwantMann )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 16 Oct 2024 11:29 AM IST

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश के विकास के लिए एक के बाद एक नई पहल रहे रहे हैं. उनकी कोशिश जनता को हर संभव सुविधा प्रदान करना है. सीएम मान ने मंगलवार 15 अक्तूबर चंडीगढ़ में वैश्विक लीडर टेलीपरफार्मेंस (टीपी) के चेयरमैन और सीईओ डेनियल जूलियन से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री मान ने पंजाब में अपने सरकारी आवास पर आउटसोर्स डिजिटल कारोबारी सेवाओं के लिए डेनियल जूलियन के साथ बैठक की. दोनों के बीच पंजाब को भारत का डिजिटल हब बनाने पर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में इस विशाल क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने इस बात की सराहना की कि टेलीपरफार्मेंस के मोहाली में 16,000 से अधिक कर्मचारी हैं.

पंजाब में व्यापार बढ़ाने की अपील

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में टेलीपरफॉर्मेंस के व्यापार को बढ़ाने के लिए जूलियन से अपील की. उनकी इस अपील को जूलियन ने सहज रूप से स्वीकार कर लिया. भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह गर्व की बात है कि टेलीपरफॉर्मेंस की मोहाली में तीन साइटें हैं, जो बीएफएस, ट्रैवल, ई-कॉमर्स, टेक्नोलॉजी, मीडिया और टेलीकॉम सहित विभिन्न उद्योगों के अग्रणी ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती हैं.

आईटी हब बन रहा मोहाली-सीएम मान

इस खास अवसर पर सीएम मान ने देश के विकास की बात की. उन्होंने कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में दुनिया के बाकी देशों को पीछे छोड़ आगे निकल रहा है. उन्होंने कहा कि मोहाली वास्तव में भारत के आईटी हब के रूप में उभर रहा है और टेलीपरफार्मेंस दुनिया के 100 से अधिक देशों में 5 लाख से अधिक कर्मचारियों के साथ आउटसोर्स डिजिटल बिजनेस सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी वैश्विक कंपनी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि टेलीपरफॉर्मेंस समूह का विस्तार एक ओर विकास की गति को तेज करेगा और दूसरी ओर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा.

क्या बोले डेनियल जूलियन?

टेलीपरफार्मेंस (टीपी) के चेयरमैन और सीईओ डेनियल जूलियन ने बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया दी. डेनियल जूलियन ने राज्य में उनके उद्यम को पूर्ण समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 90,000 कर्मचारियों के साथ टेलीपरफॉर्मेंस समूह के अंतर्गत टीपी इंडिया सबसे बड़ी टीम का प्रतिनिधित्व करती है और दुनिया भर के विभिन्न उद्योगों में 200 से अधिक ग्राहकों को विश्वस्तरीय सीएक्स सेवाएं प्रदान करती है.

जूलियन ने कहा कि कंपनी की 'हाई-टेक, हाई-टच, हाई स्टैंडर्ड' पहुंच दुनिया के प्रमुख ब्रांडों को सहज ग्राहक अनुभव, बैक-ऑफिस और परिवर्तन सेवाएं प्रदान करने के लिए सबसे उन्नत डिजिटल और तकनीकी समाधान प्रदान करती है. उन्होंने बताया कि मोहाली में टेलीपरफार्मेंस का बड़े स्तर पर विकास हुआ है, जिससे मौजूदा 16 हजार से अधिक कर्मचारियों वाली इस क्षेत्रीय प्रतिभा पूल में रोजगार के बड़े अवसर पैदा हुए हैं.

Similar News