भगवंत मान ने 1311 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- युवा नौकरियों के हकदार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में सोमवार को पीएसपीसीएल में 1311 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे.भगवंत मान ने कहा कि इन सरकारी नौकरियां हासिल करने वालों में कुछ विदेश से लौटे युवा भी शामिल है. राज्य के लोगों ने उन राजनीतिक पार्टियों को सत्ता से बाहर कर दिया है जो हर पांच साल बाद राज्य को लूटने के लिए बार-बार सत्ता सुख भोगती थीं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने अपने कार्यकाल के महज़ 32 महीनों में करीब 50,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. मुख्यमंत्री ने पीएसपीसीएल में 1311 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिससे मार्च 2022 में सत्ता संभालने के बाद अब तक कुल 49,427 सरकारी कर्मचारियों की भर्ती की गई है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरियों को हासिल करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उनके लिए कोई एहसान नहीं, बल्कि उनके अधिकार का हिस्सा है, जो पिछली सरकारों द्वारा नजरअंदाज किया गया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरियां हासिल करने वाले सभी युवाओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “यह राज्य के युवाओं पर कोई एहसान नहीं, बल्कि वे इन नौकरियों के हकदार हैं, पर पिछली सरकारों ने उनके बारे में कभी सोचा ही नहीं.” भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह बड़ी संतोषजनक बात है कि इन युवाओं को पूरी योग्यता के आधार पर नौकरियां मिली हैं.

3 साल में 50 हजार युवाओं को दी सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से अंजाम दिया गया है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने मार्च 2022 में पद संभाला था, और कुछ महीनों बाद ही राज्य को पिछड़े इलाकों में कोयले की सप्लाई बहाल कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि राज्य ने एक निजी कंपनी जीवीके पावर के स्वामित्व वाला गोइंदवाल पावर प्लांट खरीदकर इतिहास रचा है. 

अब दिख रही है ‘रंगला पंजाब’ की झलक- मान

मान ने कहा कि राज्य सरकार ने 1080 करोड़ रुपए की लागत से निजी कंपनी के जीवी के पावर प्लांट को खरीदकर सफलता की नई कहानी लिखी है. उन्होंने कहा कि यह राज्य में पहली बार देखने को मिला है, क्योंकि सरकार ने निजी पावर प्लांट खरीदा है, जबकि पहले राज्य सरकारें अपनी संपत्तियां चहेते व्यक्तियों को सस्ते दामों पर बेचती थीं. उन्होंने युवाओं को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी नौकरियों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को राज्य की प्रगति और विकास में सक्रिय भागीदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

आगे उन्होंने कहा कि 'पंजाब एक समृद्ध भूमि है, क्योंकि राज्य के गांव महान गुरुओं, संतों और शहीदों से जुड़े हुए हैं, और इसने देश के लिए अपनी जान देने वाले वीर सपूत पैदा किए हैं. उन्होंने कहा कि पंजाबी जन्मजात ही उद्यमी होते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने दुनिया भर में अपनी काबिलियत का सबूत दिया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाबी मेहनती हैं, जिससे वे हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं.

पिछली सरकारों ने खराब सिस्टम से निराश होकर विदेश जाने को मजबूर युवा और अब वापस लौट रहे हैं जो राज्य में वतन वापसी सकारात्मक रुज्ञान है. आगे कहा कि उनकी सरकार ने तीन साल में भी कम से कम समय में 49,427 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं, जो पंजाब के इतिहास में एक रिकॉर्ड है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन सरकारी नौकरियां हासिल करने वालों में कुछ विदेश से लौटे युवा भी शामिल हैं.

सीएम मान ने कहा कि राज्य के उन लोगों को राजनीतिक पार्टियों को सत्ता से बाहर कर दिया है. जो हर पांच साल बाद राज्य में लूटने के लिए उतर काटो मैं चढ़ां की तरह बार- बार सत्ता सुख भोगती थी. आगे कहा कि उनकी सरकार को लोगों ने सेवा करने का मौका दिया है और वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. मान ने आगे कहा कि विपक्ष में उनके नेताओं की आलोचना इसलिए की जाती है कि क्योंकि इन नेताओं को उनकी सरकार द्वारा लिए जा रहे लोगों के फैसलों से जलन होती है.

Similar News