मोहाली में भरभरा कर गिरी चार मंजिला इमारत, 2 की मौत, फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी | VIDEO

निवार (21 दिसंबर) को मोहाली जिले में चार मंजिला इमारत के अचानक ढहने से 20 साल की महिला की मौत हो गई. मृतिका की पहचान हिमाचल प्रदेश के ठियोग निवासी दृष्टि वर्मा के रूप में हुई है. मलबे में अभी भी कम से कम पांच लोग फंसे बताए जा रहे हैं. जिन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.;

( Image Source:  @BSF_SDG_WC )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 22 Dec 2024 10:41 AM IST

Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. शनिवार (21 दिसंबर) को मोहाली जिले में चार मंजिला इमारत के अचानक ढहने से 20 साल की महिला की मौत हो गई. मृतिका की पहचान हिमाचल प्रदेश के ठियोग निवासी दृष्टि वर्मा के रूप में हुई है. जबकि दूसरी लाश एक पुरुष की मिली है, जो हरियाणा के अंबाला का था. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गंभीर हालत में मलबे से बाहर निकाला. इसके बाद उसे सोहाना अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना स्थल पर अभी भी पुलिस और एनडीआर की टीम तैनात हैं. मलबे में अभी भी कम से कम पांच लोग फंसे बताए जा रहे हैं. जिन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

शुरुआत जांच में पता चला कि बिल्डिंग जिसमें एक जिम था, बगल के प्लॉट में खुदाई की वजह से ढह गया था. जिम की एक सदस्य ने कहा कि वह शनिवार को अपना घर छोड़ने के कारण गिरने से बच गई. पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पांच के खिलाफ केस दर्ज

जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. इनमें परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह शामिल हैं. इन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत केस दर्ज किया गया है. जो गैर इरादे से हत्या के लिए सजा का प्रावधान करती है. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि मोहाली के साहिबाजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास बिल्डिंग गिरने की दुखद खबर मिली. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं. मान ने कहा कि मैं प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं और अपडेट ले रहा हूं.

हेल्पलाइन नंबर जारी

इस हादसे पर पंजाब सरकार ने दुख जताया है और नजर बनाए हुए है. पंजाब सीएम ने कहा कि "हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जनहानि न हो, हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे. लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करते हैं." वहीं अधिकारियों ने एक हेल्पलाइन नंबर 0172-2219506 भी जारी किया है. ताकि अगर किसी को भी इस बात की आशंका हो कि मलबे में उनके परिवार के सदस्य फंसे हुए हैं तो वे संपर्क कर सकें. अधिकारी ने बताया कि शहर के सभी बड़े अस्पतालों जैसे सिविल अस्पताल, फोर्टिस, मैक्स और सोहाना को घायलों की मदद के लिए अलर्ट पर रखा गया है.

Similar News