पंजाब के 72 टीचर्स गए फिनलैंड, प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए CM मान ने भेजा विदेश

पंजाब सरकार ने अब राज्य के 72 शिक्षकों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन पंजाब के शिक्षा ढांचे में एक अहम मील का पत्थर है. हमारी सरकार प्रदेश में शिक्षा ढांचे को सुधारने के लिए लगातार काम कर रही है. जिससे हर बच्चे को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा प्राप्त हो सके.;

( Image Source:  Credit- @AAPPunjab )

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के विकास के लिए नए-नए फैसले ले रहे हैं. सीएम मान ने अब राज्य के 72 शिक्षकों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजा है.

जानकारी के अनुसार 72 शिक्षक शुक्रवार (18 अक्टूबर) को फिनलैंड के लिए रवाना हुए. सीएम मान ने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब हमारी सरकार में पंजाब में शिक्षा क्रांति के नए युग की शुरुआत हुई है.

शिक्षकों का पहला बैंच रवाना

ट्रेनिंग के लिए अध्यापकों के पहले बैच को फिनलैंड भेजा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन पंजाब के शिक्षा ढांचे में एक अहम मील का पत्थर है. क्योंकि आज हम यहां अपने 72 प्राइमरी टीचर्स को प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड रवाना करने आए हैं. उन्होंने कहा कि यह केवल नए मुल्क का सफर नहीं बल्कि पंजाब शिक्षा के भावी छवि बनाने की दिशा में नई स्टडी तकनीकों और नए तरीकों के बारे में समझने का मौका मिलेगा.

रीढ़ की हड्डी है शिक्षा-सीएम मान

भगवंत मान ने कहा कि शिक्षा किसी समाज की रीढ़ की हड्डी होती है. हमारी सरकार प्रदेश में शिक्षा ढांचे को सुधारने के लिए लगातार काम कर रही है. जिससे हर बच्चे को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा प्राप्त हो सके.

क्यों फिनलैंड का किया चुनाव

सीएम मान ने पंजाब के शिक्षकों को फिनलैंड ही ट्रेनिंग के लिए भेजा, इस पर उन्होंने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि फिनलैंड अपनी एजुकेशन पॉलिसी के लिए जाना जाता है. यह दौरा सिर्फ कोर्स तक सीमित नहीं है, पढ़ाई की प्रक्रिया, दर्शन और सृजन करना भी शामिल है. ट्रेनिंग सीख कर आए टीचर्स से बच्चों को काफी लाभ मिलने वाला है.

शिक्षकों ने जताया आभार

सीएम मान की इस पहल से शिक्षक काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मॉडलों में से एक का पता लगाने और उससे सीखने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला. बता दें कि इससे क्लासरूमों के माहौल को बदलने में मदद मिलेगी और बच्चे बिना किसी परेशानी के बच्चे शिक्षा हासिल कर पाएंगे.

Similar News