पंजाब में 30 आप MLA कर सकते हैं बगावत! क्या दिल्ली मे हार के बाद पंजाब में होगा खेला?
Punjab: आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान और पार्टी के अन्य सदस्यों को दिल्ली बुलाया, जिससे संभावित राजनीतिक उथल-पुथल की अटकलें लगाई जा रही हैं. विपक्ष का दावा है कि यह कदम मान को हटाने का संकेत हो सकता है, जबकि कांग्रेस और बीजेपी आप विधायकों के बगावत की बात कर रहे हैं.;
Punjab: आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के CM भगवंत मान, मंत्रियों और पार्टी विधायकों को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग की है. इस बीच खबर आ रही है कि पंजाब में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दावा कर रहे हैं कि आप के विधायक लगातार उनके संपर्क में है, जिससे दिल्ली में करारी हार के बाद पंजाब में भी आप सरकार पर खतरा मंडरा रहा है.
पंजाब में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, 'पंजाब में 30 से अधिक आप विधायक हमारे संपर्क में हैं.' कांग्रेस दावा कर रही है कि यहां समय से पहले चुनाव हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 'यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप के कितने विधायक पाला बदलते हैं.'
केजरीवाल बन सकते हैं पंजाब के सीएम!
मामले में हलचल मचाते हुए बीजेपी नेता तरुण चुग ने दावा किया कि 'मान की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.' जबकि पार्टी विधायक मजिंदर सिरसा ने सीएम को हटाने की चल रही योजनाओं के बारे में आगाह किया. खबर ये भी आ रही है कि आने वाले समय में आप चीफ केजरीवाल पंजाब के सीएम बन सकते हैं, ताकि सरकार और पार्टी को बिखड़ने से संभाल सकें.
कांग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने से कहा, 'आप विधायक दिल्ली से नियंत्रित किए जाने से बेचैन हैं. अब जब केजरीवाल दिल्ली में हार गए हैं, तो अशांति बढ़ रही है. नियंत्रण कहां है, ये बातें विभाजन को जन्म दे सकती है. आप विधायकों के भीतर एक अलग ग्रुप बना रहे हैं.'