शख्स सुसाइड का कर रहा था लाइवस्ट्रीम! दर्शक बन बैठी थी पत्नी, उकसाने के आरोप में हुई गिरफ्तार

MP Man Livestreams Suicide: रीवा जिले में रहने वाले शिव प्रकाश त्रिपाठी (27) ने अपनी पत्नी और सास से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. वह पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आया और अपने ऊपर हो रहे आत्याचार के बारे में बताया इसके बाद फांसी लगा ली. हैरानी की बाद यह है कि उसकी पत्नी ऑनलाइन थी और अपने पति की मौत का तमाशा देख रही थी, उसने उसे बचाने की कोशिश तक नहीं की.;

( Image Source:  @HateDetectors )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 23 March 2025 1:55 PM IST

MP Man Livestreams Suicide: बेंगलुरु के अतुल सुभाष सुसाइड केस तो आपको याद ही होगा, जिसने देश भर में पुरुषों पर महिलाओं द्वारा अत्याचार के मामलों को उजागर किया था. अतुल ने अपनी पत्नी से परेशान होकर फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली थी. अब ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के रीवा से सामने आया है. यहां शिव प्रकाश त्रिपाठी (27) ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया.

रीवा जिले के मेहरा गांव निवासी शिव प्रकाश ने 16 मार्च को आत्महत्या करने से पहले इंस्टाग्राम पर 44 मिनट तक लाइव आया. इस दौरान उसकी पत्नी प्रिया शर्मा खुद पूरा तमाशा देखती रही और अपने पति को बचाने तक की कोशिश नहीं की.

पुलिस ने लिया पत्नी पर एक्शन

इस मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने शुक्रवार को उसकी पत्नी प्रिया और सास को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मृतक ने अपने लाइव के लास्ट में अपनी सास और पत्नी पर घर बर्बाद करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्हें अपने घर में फांसी पर लटका हुआ पाया गया.

पत्नी का बयान

शिव कुमार त्रिपाठी की सुसाइड केस की जांच के दौरान सिरमौर पुलिस को पता चला कि मृतक का वीडियो देखने वाले सोशल मीडिया अकाउंट में से एक अकाउंट उसकी पत्नी (24) से जुड़ा हुआ था. हालांकि प्रिया ने इस बात से इनकार किया और कहा, उसने यह वीडियो अपने पति की मृत्यु के बाद देखा था. पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में त्रिपाठी की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया.

कपल के बीच होते थे झगड़े

सिरमौर पुलिस स्टेशन इंचार्ज जेपी पटेल ने बताया कि शिव कुमार त्रिपाठी गुजरात के वर्धा में पुजारी का काम करता था. वह करीब छह महीने पहले उसके पैर में चोट लग गई थी और वह घर वापस आ गया था. कपल का 6 महीने का बच्चा भी है. दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे. पटेल ने बताया कि उनकी मृत्यु के समय प्रिया अपनी मां के साथ रह रही थी. कुमार अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए अपनी सास के घर गया था, लेकिन उनके बीच विवाद होने के कारण वह अपनी पत्नी को साथ लिए बिना ही वापस लौट आया. इसके बाद उसने अपनी मौत का लाइवस्ट्रीम किया.

Similar News