दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सेक्स करने वाले BJP नेता मनोहरलाल धाकड़ गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ को आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह वीडियो 13 मई 2025 को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुआ था, जिसमें धाकड़ एक महिला के साथ अनुचित स्थिति में नजर आ रहे हैं. फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 May 2025 7:38 PM IST

Manohar Lal Dhakad Arrested For Obscene Viral Video: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.  यह वीडियो 13 मई 2025 की रात को एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुआ था, जिसमें धाकड़ और एक महिला अनुचित स्थिति में नजर आ रहे हैं. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए धाकड़ और महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य), 285 (सार्वजनिक मार्ग में बाधा उत्पन्न करना) और 3(5) (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया था.

भानपुरा पुलिस ने रविवार को धाकड़ को गिरफ्तार किया है. उनको मुंह पर काला कपड़ा ढककर पुलिस स्टेशन लाया गया. फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है. 

भाजपा ने कहा- धाकड़ पार्टी का सदस्य नहीं

इस बीच, भाजपा ने स्पष्ट किया है कि धाकड़ पार्टी के सदस्य नहीं हैं, हालांकि उनकी पत्नी सोहन बाई मंदसौर जिला पंचायत की सदस्य हैं और भाजपा समर्थित उम्मीदवार के रूप में चुनी गई थीं.

धाकड़ महासभा ने युवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव पद से हटाया

इस घटना के बाद धाकड़ महासभा ने उन्हें अपने युवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव पद से हटा दिया है. इसके अलावा, रिपोर्ट्स के अनुसार, एनएचएआई के कुछ कर्मचारियों ने धाकड़ को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी, और पैसे न मिलने पर वीडियो को लीक कर दिया.

यह मामला राजनीतिक और सामाजिक हलकों में व्यापक चर्चा का विषय बना हुआ है.  पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. 

Similar News