सिंगरौली में 8वीं कक्षा की छात्रा बनीं मां! 9 महीने पहले रेप का शिकार हुई थी बच्ची
Minor Girl Become Mother In Singrauli: एमपी के सिंगरौली में कक्षा 8 की छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है. 9 महीने पहले बच्ची के साथ एक ऑटो वाले ने रेप किया था, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई थी. बच्ची ने शर्म से यह बात किसी को नहीं बताई, लेकिन कल जब उसके पेट में दर्द हुआ तो अस्पताल में मेडिकल चेकअप के दौरान सच जानकर सब हैरान हो गए.;
Minor Girl Become Mother In Singrauli: मध्य प्रदेश में सिंगरौली से 8वीं कक्षा की छात्रा के मां बनने का मामला सामने आया है. शुक्रवार (21 मार्च) को नाबालिग छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है. बच्ची का 9 महीने पहले रेप हुआ था. पीड़िता ने डर की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई और सबसे छिपाकर रखा.
सिंगरौली में शुक्रवार को दोपहर छात्रा ने सामुदायिक अस्पताल में नवजात को जन्म दिया. इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी. अब पुलिस स्कूल और हॉस्टल स्टाफ और घर वालों से पूछताछ कर रही है.
बच्ची के साथ हुआ था रेप
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची से रेप किया था, जिससे वो गर्भवती हो गई थी. बच्ची सरई के एक हॉस्टल में रहती थी. छात्रा के पेट में अचानक दर्द हुआ, जिसके बाद परिजनों से अस्पताल लेकर गए और दोपहर में बच्ची ने एक नवजात को जन्म दिया. पीड़िता पुलिस को साफ-साफ कुछ बता नहीं पा रही है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ऑटो वाले ने किया था रेप
कथित तौर पर 9 महीने पहले छात्रा का बलात्कार किया गया था. लड़की ऑटो से घर जा रही थी, तभी ऑटो वाले ने उसके साथ यह घिनौना अपराध किया. घटना के बाद बच्ची शर्म से चुप रही और किसी को कुछ नहीं बताया. छात्रा ने बयान में ऑटो चालक का नाम लिया. मामले पर सरई थाना प्रभारी जितेंद्र भदोरिया ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने अज्ञात के खिलाफ पोक्सो एक्स के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
फर्जी डॉक्टर की वजह से मौत
सिंगरौली में झोलाझाप डॉक्टर की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई. इलाज के दौरान मरीज की तबियत बिगड़ी और कम समय में उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक मनोज यादव की तबियत खराब हुई, जिससे इलाके में लोगों को गुस्सा देखने को मिल रहा है. अब पुलिस आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.