प्यार का अंजाम मौत! बॉस के साथ अफेयर का शक और... भोपाल में युवक ने की गला दबाकर अपनी Live-In पार्टनर की हत्या

Bhopal News: भोपाल के बजारिया में रहने वाले युवक ने पहले तो अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या की. पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से अहम सबूत मिले हैं जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है. शुक्रवार-शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.;

( Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 4 Dec 2025 5:29 PM IST

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर प्यार को खूनी रंग में बदलते देखने को मिला है. एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. मामला बजारिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. दोनों लिव-इन पार्टनर थे, लेकिन आरोपी ने एक झटके में सब कुछ खत्म कर दिया.

बजारिया में रहने वाले युवक ने पहले तो अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या की. इसके बाद उसके शव को बोरी में भरा और भाग गया. पुलिस को घटना के 3 दिन बाद मृतिका की लाश मिली और फिर मामले की जांच शुरू हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला?

लिव-इन में रहने वाली रीतिका सेन और उसका बॉयफ्रेंड सचिन राजपूत पिछले 3 साल से एक साथ रह रहे थे. शुक्रवार-शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. रीतिका अपने ऑफिस के बॉस से कॉल पर बात कर रही थी, जो सचिन को पसंद नहीं आया.

इसके बाद उसने ड्रिंक की और नशे की हालत में रीतिका को मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर महिला की लाश को रूम में छोड़कर भाग निकला और फिर अपने दोस्त को पूरे विवाद के बारे में बताया. सचिन के दोस्त ने पुलिस को सच बताया और फिर जांच शुरू हो गई.

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने रीतिता की मौत की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी. आरोपी सचिन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से अहम सबूत मिले हैं जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है. हम रीतिका के परिजन दोस्त के साथ सचिन से जुड़े लोगों से भी पूछताछ करेंगे.

शक की वजह से की हत्या

सचिन रीतिका पर हमेशा शक करता था. उसे लगता था कि रीतिका का उसके बॉस से चक्कर चल रहा है, इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े भी हुआ करते थे. सचिन का शक एक दिन इतना बढ़ गया कि उसने रितिका को ही मार डाला. कपल पिछले 9 महीने से बजरिया में रह रहे थे. इस घटना का खुलासा होते ही इलाके में सनसनी फैली हुई है. आसपास के लोग हैरान है कि तीन दिन लाश घर में पड़ी थी और किसी को पता नहीं चला.

Similar News