सबसे बड़ा चोर तो तू है... कौन हैं भिंड के BJP विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा?, कलेक्टर के घर के बाहर घंटों किया तमाशा

Bhind MLA And Collector Fight: भिंड में बुधवार को बीजेपी के विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आवास के सामने प्रदर्शन कर दिया. जब कलेक्टर ने बाहर आकर उनकी बात नहीं सुनी, तो कुशवाहा गुस्से में भीतर घुस आए और कर्मचारियों के सामने नारेबाजी करने लगे.;

( Image Source:  @Anurag_Dwary )

Bhind MLA And Collector Fight: मध्य प्रदेश के भिंड में बुधवार (27 अगस्त) को भयानक झगड़ा देखने को मिला. यहां पर सरकारी पदों पर बैठे बीजेपी के विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव आपस में लड़ पड़े. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

भिंड से बीजेपी के विधायक ने खाद संकट की समस्याओं को लेकर कलेक्टर साहब के घर के बाहर प्रदर्शन किया. जब कलेक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी तो विवाद बढ़ गया. कुशवाहा गुस्से में अंदर घुस आए और कर्मचारियों के सामने नारेबाजी करने लगे. इस घटना ने सियासत भी तेज कर दी है.

कौन हैं नरेंद्र सिंह कुशवाहा?

नरेंद्र सिंह कुशवाहा एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वह वर्तमान में भिंड से भाजपा के विधायक हैं. इससे पहले वह 2003-2008 और 2013-2018 के दौरान भी विधायक रह चुके हैं. उन्होंने साल 2023 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को लगभग 14,146 मतों के अंतर से हराया था. वह एक किसान परिवार से आते हैं. पहले पेट्रोल पंप व्यवसाय में भी जुड़े रहे हैं.

रेत घोटाले का आरोप

कुशवाहा पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्हें लोकसेवक पर हमले के मामले में 6 महीने की सजा भी हो चुकी है. ऐसा कहा जा रहा है कि कलेक्टर विवाद की असली वजह रेत घोटाला है. इसलिए क्षेत्र में दो चेकिंग पोस्ट लगवा दिए हैं, जहां रेत भरी गाड़ियां की चेकिंग होती है. विधायक नाराज हैं कि नाके क्यों लगवा दिए. विधायक ने कहा था कि रेत की चोरी मैं चलने नहीं दूंगा.

लड़ाई का वीडियो वायरल

कुशवाहा और कलेक्टर के बीच बहुत देर तक झगड़ा होता है. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई टिप्पणी की. कुशवाहा ने कहा, आज जनता तुम्हारे घर में घुसेगी. कलेक्टर ने उन्हें सीमा में रहने की चेतावनी दी और अवैध रेत माफिया को खुली चुनौती दी. इस पर कुशवाहा ने जवाबी हमला लिया और कहा, सबसे बड़ा चोर तुम खुद हो.

वीडियो में देखा गया कि विधायक ने गुस्से में मुक्का मारने का इशारा किया, जिसे कलेक्टर के नगर ने रोक लिया गया. बाहर खड़े समर्थक और किसान भी भिंड कलेक्टर चोर है के नारे लगा रहे थे.

फिर किसानों ने वहां धरना शुरू कर दिया, तंबू लगाए और कलेक्टर हटने तक डटे रहे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासन की हस्तक्षेप के बाद यह विवाद शांत हुआ. इस पूरी घटना पर सीएमओ के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.

Similar News