आयुष्मान भारत घोटाले की जांच पहुंची रांची, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के सेक्रेटरी के घर समेत 21 जगहों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में 21 स्थानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े को लेकर की गई, जिसमें अस्पतालों, बीमा कंपनियों और दवा कंपनियों ने बिना इलाज किए ही पैसे लिए. ED ने झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी (JSAS) के अधिकारियों, थर्ड-पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर्स (TPAs) और झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव को जांच के दायरे में लिया है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची में कई जगहों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ियों को लेकर की गई. रांची के लालपुर, मोराबादी, पीपी कंपाउंड, अशोक नगर और चिरौंडी जैसे इलाकों सहित राज्य के 21 स्थानों पर छापे मारे गए हैं. आरोप है कि कुछ अस्पतालों, बीमा कंपनियों और दवा कंपनियों ने बिना इलाज किए ही योजना के तहत पैसे ले लिए. यानी इलाज दिखाया गया, लेकिन असल में किया नहीं गया.

झारखंड के साथ ही दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 21 स्थानों पर छापेमारी की गई है. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत की गई है.

जिन पर छापे पड़े, वे कौन हैं?

ED के मुताबिक, जिन परिसरों पर छापेमारी हो रही है, वे कथित घोटाले में शामिल प्रमुख संदिग्धों से जुड़े हैं. इसमें विभिन्न सलाहकार, संबंधित कंपनियों के पूर्व अधिकारी, झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी (JSAS) से जुड़े अधिकारी और सलाहकार, थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर्स (TPAs) जैसे MD इंडिया, सेफवे और मेड‍ी असिस्ट के कर्मचारी व उनके सहयोगी शामिल हैं. इसके अलावा झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव ओम प्रकाश सिंह से जुड़े ठिकाने भी जांच के दायरे में आए हैं.

कैसे हुआ घोटाला?

ED की जांच के अनुसार, आयुष्मान भारत योजना के तहत सुनियोजित तरीके से फर्जी दावे किए गए और अस्पतालों की फर्जी पैनलिंग की गई. इस पूरी प्रक्रिया में एक मजबूत नेटवर्क काम कर रहा था जो कमीशन और रिश्वत के बदले फर्जी क्लेम पास करवा रहा था.

क्या कहा ED ने?

ED का कहना है कि इस घोटाले के जरिए अपराध की आय (proceeds of crime) पैदा की गई, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। एजेंसी ने यह भी बताया कि इस जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग और झारखंड स्टेट हेल्थ सोसाइटी से जरूरी दस्तावेज और जानकारी मांगी गई थी.

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

यह योजना गरीबों और ज़रूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज देने के लिए बनाई गई है. इसका खर्च सरकार उठाती है और अस्पतालों को पैसे देती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 2018 में रांची से शुरू किया था.

Similar News