Chatra में Love Affair का खौफनाक The End! प्रेमिका ने मामूली विवाद में प्रेमी की चाकू से गोदकर ली जान, Latehar से मिलने आया था
झारखंड के चतरा जिले में शादी को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. 24 वर्षीय शब्बू परवीन उर्फ नूरजहां ने अपने प्रेमी 34 वर्षीय मोहम्मद मुन्ताजिर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मुन्ताजिर ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.;
Jharkhand Murder Case, Chatra District Crime News: झारखंड के चतरा ज़िले से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जहां शादी को लेकर हुए विवाद में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना गुरुवार शाम लमटा गांव (थाना- लावलॉन्ग) की है. मृतक की पहचान मो. मुन्ताजिर (34 वर्ष) के रूप में हुई है, जो लातेहार ज़िले के ससांग गांव का रहने वाला था. वह अपनी प्रेमिका शब्बू परवीन उर्फ नूरजहां (24 वर्ष) से मिलने लमटा गांव आया था. मुलाकात के दौरान दोनों के बीच शादी को लेकर बहस और विवाद हो गया. इस बीच गुस्से में नूरजहां ने चाकू से मुन्ताजिर पर हमला कर दिया.
अस्पताल ले जाते समय मौत
घायल मुन्ताजिर को पहले चतरा सदर अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे रांची के रिम्स रेफ़र कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
पीड़ित का बयान बना आधार
पुलिस के मुताबिक, मौत से पहले मुन्ताजिर ने बयान दिया था. उसी बयान के आधार पर आरोपी युवती के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.
आरोपी की गिरफ्तारी
लावलॉन्ग थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया, “पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.”
आगे की जांच जारी
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. प्रेम-प्रसंग, शादी को लेकर विवाद और पारिवारिक पृष्ठभूमि जैसे पहलुओं की छानबीन की जा रही है.